Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, February 28, 2024

मकान में हुई चोरी का खुलासा करने पर परिजनों ने किया पुलिस का सम्मान



एसपी के निर्देशन में देहात पुलिस ने किया था मामले का पर्दाफाश, पकड़ा था हिस्ट्रीशीटर बदमाश

शिवपुरी-पुलिस थाना देहात के द्वारा पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया के निर्देशन में बीती 25 दिसम्बर को बलराम झा निवासी तुलसी नगर के घर में हुई 8-10 लाख रूपये चोरी के मामले को लेकर एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पकड़ा था और चोरी गया माल भी बरामद किया गया। पुलिस की इस सफलता से उत्साहित फरियादी परिजन बलराम झा सहित ओझा समाज की ओर से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर एसपी रघुवंशी भदौरिया व पुलिस थाना देहात प्रभारी विकास यादव का पुष्पगुच्छ एवं जयश्रीराम पताका पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। इस दौरान ओझा परिवार ने पुलिस की इस कार्यप्रणाली को सराहते हुए आभार माना कि घर में हुई लाखों रूपये की चोरी को पुलिस थाना देहात के द्वारा सक्रियता से कार्य करते हुए इंदौर से हिस्ट्रीशीटर बदमाश को ना केवल पकड़ा गया बल्कि उसके पास से लाखों रूपये के जेवरात भी बरामद किए गए। पुलिस की इस सजग कार्यप्रणाली के प्रति ओझा परिवार सदैव पुलिस का ऋण रहेगा। इस अवसर पर अन्य पुलिसकर्मियों का भी ओझा परिवार के द्वार स्वागत सम्मान किया गया।

No comments:

Post a Comment