Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, February 22, 2024

पिछोर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ अभाविप ने किया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन


शिवपुरी-
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई पिछोर द्वारा शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य डॉ. एस एस गौतम के द्वारा की जा रही अनिमिताओ के विरुद्ध अभाविप ने धरना प्रदर्शन किया और प्रभारी प्राचार्य पर गंभीर आरोप लगाए।

शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पिछोर में विगत वर्षों में की गई अनिमितताओ को लेकर महाविद्यालय में अभाविप ने आज महाविद्यालय के गेट पर धरना प्रदर्शन कर जमकर विरोध किया। यहां कई गंभीर आरोप भी लगाए गए जिसमें छात्र निधि का दुरुपयोग खरीद फरोख्त में गड़बड़ी, महाविद्यालय प्राचार्य का प्रतिदिन मुख्यालय छोड़ अपने गृह निवास जाना तथा संस्कृत विभाग के प्रोफेसर होने बाद भी आज दिनाक तक क्लास न लेना एवं वर्ग विशेष को प्रोत्साहन देना और बाहरी लोगो का महाविद्यालय में आय दिन प्राचार्य के साथ बैठना उठना व छात्र-छात्राओं को परेशान करना, छात्र निधि का दुरुपयोग और महाविद्यालय में छात्रों को आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर कलेक्टर के नाम अभाविप ने विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की। 

इस संबंध में इन बिंदुओं को लेकर अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया तथा 15 दिन पहले अनुविभागीय अधिकारी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर भी उक्त अनियमितताओ की जांच कराने के लिए निवेदन किया था। इस प्रदर्शन में जिला संयोजक वैदिक खेमरिया, भाग संयोजक वैष्णवी भारद्वाज, जिला एसएफ़एस संयोजक स्वतंत्र बुंदेला, भाग संयोजक दीपक पालवंशी, नगर मंत्री रूपेश पटेल, हर्ष पांडे, मोहन झा, सत्यम शर्मा, हर्षित लोधी, सौरभ लोधी, निकेत मिश्रा, अनुराग रिछारिया, दयाशंकर कुशवाहा, अंशुदीप शर्मा, दीपेश अहिरवार, इलू बघेल, हितेश पाल, विकाश राजपूत, अंकेश पाल, प्रवीण अहिरवार, पूजा राजोरिया, बंदना केवट, छाया जाटव, मोहिनी कुशवाह, दिव्या कुशवाहा, रुचि लोधी, ईशा तिवारी, मिथलेश लोधी, सोनम लोधी, अंकिता लोधी, रूपा कुशवाह, सोनिया कुशवाह, दिव्या, दीक्षा प्रजापति, सोनम जाटव, अर्पिता लोधी, दामिनी, शिल्पा नरवरिया आदि छात्र शक्ति उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment