Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, February 2, 2024

मेडिकल कॉलेज पार्क का निरीक्षण कर डीन डॉक्टर के बी वर्मा ने रोपे एक दर्जन पाम के पौधे


शिवपुरी।
शहर के एबी रोड़ स्थित श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, शिवपुरी में अधिष्ठाता डॉक्टर के बी वर्मा ने कॉलेज परिसर के विभिन्न अनुभागों का भी निरीक्षण किया और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि आसपास साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके साथ ही कॉलेज की सुंदरता बढ़ाने के लिए अधिष्ठाता डॉक्टर के बी वर्मा, चिकित्सालय अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋषि ने एक दर्जन से अधिक पाम के पौधे भी लगाये। इस दौरान डॉक्टर के वर्मा का कहना था कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे कॉलेज के बाहर इतना मनमोहक पाम पार्क है जो हमारे कॉलेज की सुंदरता को और बढ़ाता है। इस दौरान कालेज परिसर में लगे पेड़ पौधौं का जायजा लिया, इसके अलावा कर्मचारियों को स्वच्छता में सुधार करने और अस्पताल में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

No comments:

Post a Comment