Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, February 25, 2024

लूट के आरोपी मूसा खान को देहात पुलिस ने अवैध कट्टे के साथ दबौचा


शिवपुरी
। शहर के देहात थाना क्षेत्र में एक आदनत अपराधी को पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। उक्त युवक की जब पुलिस ने रिकॉर्ड खंगाले तो सामने आया कि उक्त आरोपी पहले भी लूट के मामले में जेल जा चुका है। इस आरोपी पर से पुलिस ने एक देशी कट्टा 315 बोर और 2 जिंदा राउण्ड भी बरामद किए है।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक ने देहात थाना प्रभारी विकास यादव को निर्देश दिए कि गौशाला क्षेत्र में एक अपराधी अवैध हथियार के साथ देखा गया है। इस सूचना पर थाना प्रभारी विकास यादव अपने दल के पास वहां पहुंचे और हुलिया के अनुसार युवक को दबौचा तो उक्त युवक ने अपना नाम मूसा खान पुत्र किशन खान उम्र 42 साल निवासी गौशाला बताया। जब पुलिस ने युवक की तलाश ली तो युवक युवक ने एक अवैध कट्टा लगाया हुआ था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी पर पहले भी एक लूट का मामला श्योपुर में विचाराधीन है और यह आरोपी आदतन अपराधी है।

No comments:

Post a Comment