Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, February 15, 2024

जीवन में सेवाभाव से बढ़कर कुछ नहीं, यह जेसीआई डायनेमिक ने कर दिखाया : जेसी आनंद मिश्रा







जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक संस्था का पांचवा शपथ ग्रहण समारोह आयोजित, अध्यक्ष कविता अरोरा ने टीम के साथ ली शपथ

शिवपुरी- जिस व्यक्ति के जीवन में दया-भावना का स्थान नहीं, वह मानव कैसा, यदि आप में करूण, दया और सेवा का भाव है तभी आप सेवा के पथ पर अग्रसर हो सकते है, जीवन में सेवाभाव से बढ़कर कुछ नहीं और यह कर दिखाया हमारी जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक संस्था ने जिन्होंने ना केवल संस्था के कार्य उद्देश्यों को पूर्ण किया बल्कि बच्चों में संस्कार, महिलाओं को स्वावलंबी बनाना और संगठन को संगठित होकर चलाना किस प्रकार से किया जाए, यह हमें वर्ष की सेवा गतिविधियों को देखकर पता चल रहा है, नि:संदेह सत्र 2024 की भावी अध्यक्ष जेसीआई कविता आरोरा अपनी टीम के साथ आगे भी इस सेवा पथ पर अग्रसर होंगी, यही हमारी आशा और अपेक्षा है।

जेसीआई डायनेमिक संस्था के इस सेवा कार्य को सराहा जेसीआई के मंडल अध्यक्ष जेसी आनंद मिश्रा ने जो स्थानीय होटल मातोश्री में जेसीआई डायनेमिक संस्था के सत्र 2024 की नवीन टीम के पांचवें शपथ ग्रहण समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विशिष्ट अतिथि शिवपुरी टेबिल टेनिस एसोसिएशन के सचिव सुनील जैन नाहटा, मेंटॉर जेसी गुलनाज़ जावेद, जोन सेक्रेटरी जेसी अमृता शर्मा एवं शपथ विधि अधिकारी जेड वीपी, जेसी अभिषेक गुप्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरूआत सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित करने के उपरांत नन्हे कलाकार शिविक दुबे द्वारा गणेश वंदना पर सुंदर नृत्य प्रस्तुति के साथ की गई। इस अवसर पर मंच से निवृत्तमान अध्यक्ष श्रीमती जेसी अनु मित्तल ने अपना वार्षिक प्रतिवेदन सदन के समक्ष प्रस्तुत किया और अपने कार्यकाल पूर्ण होने के पश्चात वर्तमान नवीन अध्यक्ष जेसी कविता अरोरा को यह नवीन दायित्व सौंपा। इस अवसर पर कविता अरोरा व उनकी समस्त टीम को शपथ विधि अधिकारी के द्वारा पदीय दायित्व की शपथ दिलाई गई।

यह रही जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक की नवीन टीम
इस नवीन कार्यकारिणी में जेसीआई की फाउंडर प्रेसिडेंट एचजीएफ डॉक्टर सुषमा पांडे, पास्ट प्रेसिडेंट जेएफएम किरण उप्पल, आईपीपी जेएफएम पूर्व अध्यक्ष अनु मित्तल, नवीन सचिव जेसी शिल्पा दुबे, कोषाध्यक्ष जेएफएम पिंकी गोस्वामी, उपाध्यक्ष मीना दुबे, जेएफएम साधना शर्मा, एचसीएफ मोनिका तोमर, डायरेक्टर जेसी आशना हरियाणी, जेसी शैलजा शर्मा, प्रयास कोऑर्डिनेटर मोनिका सचदेवा, ग्रीटिंग चेयरपर्सन कविता धाकड़, जेसी मंजू शाक्य, जेजे विंग्स चेयरपर्सन कंचन भुगडा, नीलम पाठक, मनीषा भार्गव, अंकिता गर्ग, शशि अग्रवाल, दीपा चौधरी, प्रीती शुक्ला, चंद्रकला साहू्र, हिमांशी पाराशर, सोनिया चौबे, श्वेता पौराणिक, रेखा गुप्ता, निशा शर्मा, रेखा कुलश्रेष्ठ, भारती पौराणिक, नीलू शुक्ला, रेनू अवस्थी, ऋतु चानना, जेसी उपासना रणगढ़, जेसी कौशल्या, नीतू शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आए सभी अतिथि गणों ने कार्यक्रम की रौनक बढ़ाई सभी अतिथि एवं पूर्व अध्यक्षों का सम्मान किया गया और कार्यकारिणी सदस्यों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। अंत में आभार सचिव जेसी शिल्पा दुबे के द्वारा दिया गया।

No comments:

Post a Comment