Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, February 14, 2024

गीता पब्लिक स्कूल में कमल पर सवार वीणावादिनी ने दिया सभी बच्चों को आशीर्वाद






गीता पब्लिक स्कूल में मनाया गया मां शारदा का प्रकटोत्सव

शिवपुरी-गीता पब्लिक स्कूल में बच्चों द्वारा मां सरस्वती के प्रकटोत्सब को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मां सरस्वती के जन्म से पहले ऐसा माना जाता था कि संसार में ज्ञान और कला का अभाव था। हर तरफ खामोशी छाई हुई थी, तब कोई ध्वनि नहीं थी, आवाज नहीं थी, जब मां सरस्वती का अवतरण हुआ तब उन्होंने अपनी वीणा की झंकार से ध्वनि दी। समस्त संसार को वाणी प्रदान की, जिससे हम एक दूसरे के विचारों को समझ सके। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना से की गई। क्लास 5वीं व 6 वीं के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना को गाकर प्रस्तुत किया गया। बच्चों को मां सरस्वती के अवतरण की कहानी सुनाई गई। तत्पश्चात बच्चों द्वारा नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से मां सरस्वती की स्तुति को प्रस्तुत किया गया। सभी बच्चों द्वारा मां सरस्वती के प्रकटोत्सव बसंत पंचमी के इस पावन अवसर को बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।

No comments:

Post a Comment