Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, February 14, 2024

जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक के द्वारा पुलवामा में शहीद हुए जवानों को नमन किया और श्रद्धांजलि दी


शिवपुरी-
देश की सेवा करने वाले पुलवामा के वीर जवानों के स्मरणों को समाजसेवी संस्था जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक के द्वारा याद किया गया। यहां जेसीआई डायनेमिक संस्था अध्यक्ष जेसी कविता अरोरा, सचिव शिल्पा दुबे व कोषाध्यक्ष जेएफएफ पिंकी गोस्वामी के साथ मिलकर पुलवामा शहीद कार्यक्रम का आयोजन थाना फिजीकल परिसर में किया गया। यहां मुख्य रूप से पुलवामा शहीदों की याद में सर्वप्रथम थाना प्रभारी फिजीकल रजनी सिंह चौहान के द्वारा अमर शहीदों को याद किया गया और अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि से शहीदों के पदचिह्नों पर चलने का आह्वान भी किया गया। यहां जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक के द्वारा फिजिकल थाना पर पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि एवं नमन किया गया जिसमें जवानों को फिजिकल थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान एवं उनकी पूरी टीम के द्वारा मोमबत्ती जलाकर एवं पुष्प अर्पित कर पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक संस्था अध्यक्ष कविता मनीष अरोरा, सचिव जैसी शिल्पा दुबे, कोषाध्यक्ष जेएफएम पिंकी गोस्वामी, प्रयास कोऑर्डिनेटर मोनिका सचदेवा, जेसी रेखा गुप्ता, जेसी सोनिया चोबे एवं जेसीआई शिवपुरी डायनेमिक की पूरी टीम मौजूद रही। अंत में संस्था सचिव शिल्पा दुबे के द्वारा सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

No comments:

Post a Comment