शहर के पोलो ग्राउंड में आयोजित होगा टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंटशिवपुरी-वरिष्ठ पत्रकार स्व.जय किशन शर्मा की स्मृति में पहली बार जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शहर के पोलो ग्राउंड में आज 26 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पत्रकार स्व.जय किशन शर्मा की स्मृति में पहली बार जिला स्तरीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शहर के पोलो ग्राउंड में आज 26 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। शुभारंभ आज सुबह 10 बजे किया जाएगा जिसमें शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज रामजी व्यास, कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया एवं अन्य अतिथि व पत्रकार गण उपस्थित रहेंगे। आयोजन कमेटी से जुड़े लोगों ने बताया कि यह टूर्नामेंट पहली बार आयोजित हो रहा है। इसमें जिले स्तर की 16 टीमें शामिल होगीं जिसमें हर मैच 12-12 ओवर एवं फाइनल मैच 15 ओवर का खेला जाएगा। जिसमें विजेता टीम को 31000 रुपए एवं ट्रॉफी वही उपविजेता टीम को 15000 रुपए एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी, क्रिकेट टूर्नामेंट में सभी नियमों का पालन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment