Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, February 19, 2024

पोहरी में क्षत्रिय नामदेव समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ सम्पन्न,संयोजक धर्मेंद्र नामदेव की रही अहम भूमिका



7 जोड़े वैवाहिक परिणय सूत्र में बंधे, पूर्व राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ ने वर वधु को दिया आशीर्वाद

शिवपुरी/पोहरी-समाज को संगठित करने और विवाह के रूप में होने वाली फिजूलखर्ची को रोकने के उद्देश्य से पोहरी क्षेत्र में क्षत्रिय नामदेव समाज का आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से मप्र शासन के पूर्व राज्यंत्री सुरेश रांठखेड़ा शामिल हुए। इस आयोजन में महती भूमिका समाज के ही विवाह सम्मलेन कार्यक्रम संयोजक धर्मेन्द्र नामदेव की रही।

बताना होगा कि पोहरी नगर के कॉलेज प्रांगण में बुधवार को क्षत्रिय नामदेव समाज का सामूहिक विवाह सम्मलेन का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्यरूप से पूर्व राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेडा, जिलाध्यक्ष राजू बाथम, मण्डल अध्यक्ष आशुतोष जौमिनी मौजूद रहे। कार्यक्रम की रुपरेखा सम्मलेन अध्यक्ष एवं जिला स्तरीय नामदेव समाज अध्यक्ष धर्मेंद्र नामदेव के द्वारा की गई। जहां सामूहिक विवाह सम्मलेन में7 जोड़े नव-दाम्पत्य सूत्र में बंधे और अपने नव गृहस्थ जीवन की शुरूआत समाज के इस आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन से की। सम्मलेन के आयोजको द्वारा इस दौरान सभी जोड़ों के लिए उपहार स्वरूप एलसीडी, कूलर, गोदरेज, पलंग, 11 बर्तन, कुकर, सोने-चांदी के आभूषण दिए। इस दौरान अतिथियों द्वारा बर-बधु पक्ष को आशीर्वाद देकर सम्मेलन अध्यक्ष धर्मेंद्र नामदेव को शुभकामनाएं दी।

No comments:

Post a Comment