Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, February 23, 2024

ग्वालियर में आज होगा पेंशन का राष्ट्रीय सेमीनार, संसद भवन घेराव पर होगा विचार : जनक सिंह रावत


डॉ.मंजीत पटेल होंगे मुख्य अथिति शिवपुरी से शामिल होंगें सैंकड़ो कर्मचारी

शिवपुरी- पुरानी पेंशन का राष्ट्रीय सेमिनार 24 फरवरी को मानस भवन फूलबाग ग्वालियर में होगा। फेडरेसन के राष्ट्री य सचिव एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जनक सिंह रावत ने प्रेस को दी गई विज्ञप्ति में बताया गया कि ऑल इंडिया एन.पी.एस. एम्पलाइज फेडरेशन एवं राज्य शिक्षक कांग्रेस के संयुक्त तत्वाधान में मानस भवन फूल बाग में पुरानी पेंशन सेमिनार में फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह पटेल दिल्ली, उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष क्रांति सिंह,दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विनोद यादव, संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सुधीर रूपजी, राज्य शिक्षक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राकेश नायक, कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष राजीव पाठक की उपस्थिति में सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। पुरानी पेंशन की मुहिम को राष्ट्रव्यापी एवं संसद भवन घेराव के लिए रणनीति पर विचार होगा, जिसमें जिले सहित संभाग के सैकड़ो कर्मचारी उपस्थित रहेंगे। संगठन सभी कर्मचारियों से अपील करता है कि अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजीत सिंह पटेल एवं मुख्य वक्ता क्रांति सिंह उद्बोधन देंगे। जिसे लेकर संगठन के जनक सिंह रावत, बालू राम रावत, वीरेंद्र सिंह रावत, वीरेंद्र शिवहरे, वीरेंद्र रावत, विनय सिंह रावत, सुल्तान सिंह आदिवासी, सुरेश सिंह रावत, गिर्राज शुक्ला सहित अन्य कर्मचारियों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में ग्वालियर पहुंचने की अपील की गई है।  

No comments:

Post a Comment