शिवपुरी में अंतर्राष्ट्रीय विनयांजलि सभा में वक्ताओं ने किये अपने विचार व्यक्त, दी भावपूर्ण विनयांजलिशिवपुरी-सकल जैन समाज शिवपुरी द्वारा श्री छत्री जैन मन्दिर शिवपुरी में संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के लिए आयोजित अंतर्राष्ट्रीय विनयांजलि सभा के आयोजन में पधारे हुए वक्ताओं ने युक्त विचार रखते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि आचार्य श्री जी खुद अपने जीवन में इतने शांत थे की उनके लिए शांति की प्रार्थना करना व्यर्थ है, बल्कि इसके स्थान पर तो हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेना चाहिए। आचार्य श्री जिस तरह से आप हम से विछड़े पूरे विश्व को वीरान कर गए और आप सभी के बीच में रहकर ही महावीर बन गए। त्याग तपस्या की सच्ची मूर्ति तो जैन संत ही होते हैं। हम जितना उनसे सीख सखें सीख लें। यही उनके प्रति सच्ची विनयांजलि होगी। उक्त विचार व्यक्त किए कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने जिन्होंने पूज्य आचार्यश्री की विनयांजलि सभा में अपने विचारों के माध्यम से आचार्यश्री को भावभीनी विनयांजलि दी।
आचार्य श्री कहीँ नहीं गए वो तो अदृश्य होकर देख रहे हैं कि हम उनके आचरण से कितना सीख रहे हैं। आचार्य श्री ने राष्ट्रनिर्माण के लिए जो कार्य किये हैं उन्हें कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता है। भारत को पुनः भारत की ओर लौटाने के जो प्रयास आचार्य श्री जी ने किये वो आज सार्थक होते नजर आ रहे हैं। - विधायक कैलाश कुशवाह
भारत की मातृ भाषा हिंदी को पुनः राष्ट्र भाषा का स्थान दिलाने में आचार्य श्री जी का बड़ा योगदान रहा है। अशोक कोचेटा पत्रकार
विनयांजलि सभा में जिला कलेक्टर श्री रविंद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री रघुवंश प्रसाद सिंह, पोहरी विधायक श्री कैलाश कुशवाह, पूर्व विधायक श्री वीरेंद्र सिंह रघुवंशी, श्री हरिवल्लभ शुक्ला, श्री मती गायत्री शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष, श्री मती वंदना जैन जिला न्यायाधीश,श्री मती शशिशर्मा नेता प्रतिपक्ष नगर पालिका,श्री राजेंद्र शर्मा RSS, श्री अशोक कोचेटा वरिष्ठ पत्रकार, अजय खेमरिया पत्रकार, चंद्र प्रकाश शर्मा फौजी संगठन, श्री राजेंद्र मजेजी सचिव मंगलम,श्री मती सुषमा पांडे अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, श्री रघुवीर प्रसाद विश्व अध्यात्म संस्थान,गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से श्री रविंद्र सिंह बत्रा,शहर काजी कुतुबद्दीन जी,पं अरुण शर्मा महंत मंशा पूर्ण मन्दिर,फादर जार्ज जीवन ज्योति चर्च आदि के साथ अनेक बक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के चरणों में अपनी विनयांजलि प्रस्तुति की।
शिवपुरी जिले में कोलारस,बदरबास, खतौरा, रन्नौद, अकाझिरी, खनियाँधाना, बामौरकलां, करैरा, नरवर, पोहरी, मगरौनी आदि अनेक स्थानों पर भी जैन समाज द्वारा विनयांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें जैन समाज के साथ साथ अन्य धर्मों के धर्म गुरू एवं जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपिस्थित हुए और सभी ने आचार्य श्री जी का गुणानुवाद करते हुए अपनी विनयांजलि प्रस्तुति की। अंत में सभी स्थानों पर सामूहिक रूप से आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की मंगल आरती करके सभी ने पुण्यार्जन किया तत्पश्चातत सभा का समापन हुआ।
रात्रि में 7 बजे से सकल जैन समाज एवं साधु सेवा समिति शिवपुरी द्वारा आचार्य श्री विद्यासागर जी कीर्ति स्तंभ मिर्ची बाजार शिवपुरी पर सैकड़ों दीपकों से आरती करके आचार्य श्री जी को विनयांजलि दी गई।
No comments:
Post a Comment