Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, February 21, 2024

मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन के द्वारा जेबीएस पॉलिसी को लेकर हुई बैठक


शिवपुरी
- मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन शिवपुरी द्वारा लुधावली परिसर में निजी गोदाम संचालकों के साथ  मैकेनाइज्ड सेग्रीगेशन सिस्टम और जेबीएस पॉलिसी के संबंध में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें गोदाम संचालकों  को खरीदी के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक्स कॉरपोरेशन शिवपुरी के डी.एम. देवेंद्र सिंह कुशवाहा ने सरकारी खरीदी के लिए बताया कि शासन की आदेश अनुसार खरीदी केंद्र उन्हें गोदाम पर लगाए जाएंगे जिन गोदाम पर मैकेनाइज्ड सेग्रीगेशन सिस्टम मशीन उपलब्ध होगी और उनके द्वारा डब्लू डी आर ए लाइसेंस के संबंध में भी बताया गया। इस मीटिंग में गोदान संचालकों द्वारा भी अपने सुझाव दिए गए और अपनी परेशानियों के संबंध में भी अधिकारियों को अवगत कराया गया। गोदाम संचालकों के द्वारा बताया गया कि आपूर्ति निगम द्वारा किराए के बिलों में दुगना टीडीएस काटा जा रहा है जो की पूर्णत: अनुचित है और उनके कई माह का किराया भी अभी तक नहीं दिया गया है। जिस कारण कई गोदाम मालिक बैंक डिफाल्टर होने की स्थिति में है। इस मीटिंग में जिला खाद्य अधिकारी गौरव कदम, डीएमओ विनोद कोटिया, एमपीएससीएससी प्रतिनिधि शिवानी गुप्ता, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक शैलेंद्र सिंह कुशवाहा और नरवर, कोलारस ,पिछोर, बदरवास के ब्रांच मैनेजर उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment