शिवपुरी- शहर के एबी रोड़ स्थित सीआरपीएफ सीआईएटी में इन दिनों हैप्पीडेज स्कूल के एनएसएस कैंप का आयेाजन किया गया है7 यहां प्रतिदिन स्कूली बच्चों को राष्ट्रीय सेवा योजना के रूप में विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया जा रहा है साथ ही बच्चों को आईईडी एक्सप्लोसिव की जानकारी ली और परीक्षण कराया गया, इसके बाद में हैंड ग्रेनेड कैसे फेंका जाता है। यह जानकारी भी एनएसएस के स्वयंसेवकों को दी गई और 20 किलोमीटर की जंगल ट्रेकिंग भी कराई गई, इसके अलावा जंगल में ही मैगी बनाकर अपने को खाना बनाने में अपना कौशल भी दिखाया गया। इस दौरान हैपीडेज स्कूल के एनएसएस के 104 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बीओएसी प्रशिक्षण रहा जिसमे स्वयंसेवकों बड़-चढ़कर भाग लिया और उसे पूरा भी किया। इस अवसर पर बच्चों की कई जिज्ञासाओं का समाधान भी सीआरपीएफ सीआईएटी के बल के द्वारा एनएसएस शिविर में किया गया।
शिवपुरी- शहर के एबी रोड़ स्थित सीआरपीएफ सीआईएटी में इन दिनों हैप्पीडेज स्कूल के एनएसएस कैंप का आयेाजन किया गया है7 यहां प्रतिदिन स्कूली बच्चों को राष्ट्रीय सेवा योजना के रूप में विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया जा रहा है साथ ही बच्चों को आईईडी एक्सप्लोसिव की जानकारी ली और परीक्षण कराया गया, इसके बाद में हैंड ग्रेनेड कैसे फेंका जाता है। यह जानकारी भी एनएसएस के स्वयंसेवकों को दी गई और 20 किलोमीटर की जंगल ट्रेकिंग भी कराई गई, इसके अलावा जंगल में ही मैगी बनाकर अपने को खाना बनाने में अपना कौशल भी दिखाया गया। इस दौरान हैपीडेज स्कूल के एनएसएस के 104 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बीओएसी प्रशिक्षण रहा जिसमे स्वयंसेवकों बड़-चढ़कर भाग लिया और उसे पूरा भी किया। इस अवसर पर बच्चों की कई जिज्ञासाओं का समाधान भी सीआरपीएफ सीआईएटी के बल के द्वारा एनएसएस शिविर में किया गया।
No comments:
Post a Comment