Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, February 27, 2024

अभियोजन एवं पुलिस अधिकारियों की विधिक ज्ञान संवर्धन एवं व्यावसायिक दक्षता विषय पर कार्यशाला आयोजित


शिवपुरी-
संचालक/विशेष पुलिस महानिदेशक श्रीमती सुषमा सिंह के निर्देशन में कार्यालय उपसंचालक(अभियोजन) शिवपुरी द्वारा विधिक ज्ञान संवर्धन एवं व्यावसायिक दक्षता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मनोज कुमार जैन, प्रभारी उपसंचालक  अभियोजन जिला शिवपुरी के द्वारा पुलिस कंट्रोल रुम जिला शिवपुरी में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार सोनी, विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश विवेक शर्मा एवं सप्तम अपर सत्र न्यायाधीश अमित कुमार गुप्ता एवं कार्यशाला की अध्यक्षता रघुवंश सिंह पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी के द्वारा की गई। कार्यशाला में अभियोजन अधिकारीगण, पुलिस अधिकारीगण, लोक अभियोजक, अपर लोक अभियोजक एवं कर्मचारीगण जिला शिवपुरी उक्त कार्यशाला में उपस्थित रहे।

                कार्यशाला का उद्घाटन माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उद्घाटन सत्र में संचालनकर्ता श्री विजय कुमार शर्मा, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी जिला शिवपुरी के द्वारा कार्यक्रम की विस्तृत रुपरेखा बतायी गयी। तत्पश्चात् कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्रीमान् रघुवंश सिंह के द्वारा अपने उद्बोधन में प्रशिक्षणार्थियों/पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि, प्रचलित विधि में एवं नई विधि को बारिकियों से समझे एवं अन्य व्याख्यान को गंभीरता से समझे एवं उन्होने पुलिस अधिकारियों से उसका फीडबैक लेने के लिये भी कहा गया। मुख्य अतिथि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र कुमार सोनी के द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि अभियोजन के द्वारा बहुत ही अच्छे समय पर एवं अच्छे विषय पर इस कार्यशाला को आयोजित किया गया है तथा इस तरह की कार्यशालाये आयोजित होती रहनी चाहिये। 

इस कार्यशाला में उपस्थित समस्त प्रतिभागियों को इस कार्यशाला से ज्ञानअर्जन करना चाहिये। इसी प्रकार विशिष्ट अतिथि माननीय प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश एवं माननीय सप्तम अपर सत्र न्यायाधीश शिवपुरी के द्वारा भी कार्यशाला के प्रतिभागियों को संबोधन कर उत्साहवर्धन किया गया। कार्यशाला के तृतीय सत्र में उप.निरीक्षक अनिल शर्मा एवं सहायक उप.निरीक्षक धीरज शर्मा(सहायक तकनीकी सहयोग), राज्य साइबर पुलिस जोन ग्वालियर के द्वारा साइबर अपराध के साक्ष्यों एवं इलैक्ट्रानिक साक्ष्यों का संग्रहण एवं प्रस्तुतीकरण किस प्रकार प्रकरण की समयसीमा में अनुसंधान व विचारण पूर्ण किया जा सकेगा सारगर्भित किया गया।

No comments:

Post a Comment