Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, February 16, 2024

शंकर भाइयों ने अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा पर बजाई शहनाई को विद्यार्थियों को सुनाकर किया मंत्र मुग्ध



शिवपुरी-
हाल ही में अयोध्या में हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में जिन शंकर भाइयों ने शहनाई बजाई थी और जिनकी धुन पूरे भारत ने सुनी थी उन्हीं दोनों भाइयों पंडित संजीव शंकर, पंडित अश्विन शंकर ने गीता पब्लिक स्कूल में धुन सुनकर विद्यार्थियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। एसआरएफ फाउंडेशन के सौजन्य से स्पिक मैके द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन गीता पब्लिक स्कूल में किया गया। स्पिक मैकेद सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमोंग यूथ के लिए जाना जाता है। विद्यार्थियों को शहनाई के बारे में काफी जानकारी शंकर भाइयों द्वारा दी गई। जैसे शहनाई शब्द किन शब्दों को मिलकर बना है। शहनाई की शुरुआत कहां से हुई। शहनाई शब्द में शाह व नाई का क्या अर्थ है। शहनाई की प्रस्तुति से पहले दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना से की गई। तत्पश्चात शंकर भाइयों द्वारा बहुत ही सुंदर शहनाई प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों का उत्साह बना रहा।

No comments:

Post a Comment