पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल व सांसद प्रतिनिधि ने बढय़ा खिलाडिय़ों का मनोबल
शिवपुरी- शहर के पोलोग्राउण्ड में दिवंगत पत्रकार स्व.जयकिशन शर्मा की स्मृतियों को खेलों के माध्यम से संजोने का कार्य उनके पुत्र लालू शर्मा के द्वारा किया गया जिन्होंने 16 टीमों के साथ इस भव्य टूर्नामेंट का आयोजन कर क्रिकेट के खेल को नई पहचान देने का कार्य किया, ऐसे सभी खिलाड़ी खेल भावना के अनुरूप अपने खेल का प्रदर्शन करें। यह बात कही जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी ने जो स्थानीय पोलोग्राउण्ड मैदान में आयोजित सात दिवसीय स्व.जयकिशन शर्मा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के भव्य कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
इस दौरान उनकी आगवानी लालू शर्मा व किरण शर्मा के द्वारा की गई साथ टूर्नामेंट के तीन मैचों के समापन पर अतिथियों मं पोहरी विधायक कैलाश कुशवाह, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहित अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा, सरपंच भटनावर संजय अवस्थी सहित अन्य अतिथिगण शामिल हुए। टूर्नामेंट में कॉमेन्ट्री खेल विभाग के कॉर्डिनेटर कमल सिंह बाथम शेरा, वरिष्ठ क्रिकेटर छोटे खां, गिरीश मिश्रा मामा व वरिष्ठ पत्रकार बृजेश सिंह तोमर शामिल हुए। जिन्होनें अपनी ओजस्वी वाणी में मैच खेल रहे खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया और सभी से खेल भावना के अनुरूप खेलने का आह्वान किया। इस दौरान स्कोरर राजवीर सिंह व कार्तिक कुशवाह रहे।
बता दें कि इस टूर्नामेंट को भव्यता प्रदान करने के लिए विजेता पुरूस्कार की राशि 31 हजार प्रदान करने वाले एसपीएस स्कूल के संचालक व समाजसेवी अशोक ठाकुर एवं पूर्व नपं कोलारस अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे, 15 हजार रूपये की उपविजेता राशि प्रदान करने वाले ग्राम पंचात भटनावर के सरपंच संजय अवस्थी, समस्त प्रकार की ट्रॉफी प्रदान करने के लिए सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा, पूरे टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाडिय़ों की टीम को टी-शर्ट प्रदान करने वाले एएस ग्रुप के डायरेक्टर अवधेश शिवहरे, सपना बस ट्रेवल्स संचालक जय सिंह रावत, जैक एन जिन स्कूल के संचालक जाहर सिंह रावत, पेट्रोल पंप संचालक राजेन्द्र रावत राजा भैया, जनपद अध्यक्ष श्रीमती हेमलता रघुवीर रावत, पटेल एण्ड संस के डायरेक्टर भूपेन्द्र रावत पड़ौरा, अनिल ओझा, दुर्गेश शर्मा टोरिया आदि शामिल है।
हुए तीन मुकाबले, मॉर्डन मस्तराम, ब्रिस्बेट व हनुमान क्लब पहुंची अगले दौर में
शहर के पोलोग्राउण्ड मैदान में आयोजित स्व.जयकिशन शर्मा स्मृति में मंगलवार को तीन मुकाबले हुए जिसमें पहला मैच थ्री स्टार और मॉडर्न मस्तराम के बीच खेला गया जिसमें थ्री स्टार ने 112 रन बनाए जिसमें सागर के 20 सर्वाधिक रन रहे, यहां बलराम ने तीन व निशांत सचिन ने दो-दो विकेट लिए, जबाब में उतरी मॉडर्न मस्तराम की ओर से बाबू के 50 रनों की बदौलत 113 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया, यहां बाबू मैन ऑफ द मैच रहे।
दूसरा मुकाबला मॉं राजेश्वरी व ब्रिस्वेन के बीच खेला गया जिसमें मॉं राजेश्वरी टीम ने 67 रन बनाए और दीनक ने तीन विकेट लिए, यहां सोफी ने 30 रन बनाए,इसके जबाब में उतरी ब्रिस्वेन की टीम ने इस छोटे से लक्ष्य को जल्द ही पूरा कर मैच जीत लिया और मैन ऑफ द मैच शैलेन्द्र तिवारी को दिया गया जिन्होंने 3 विकेट लिए।
तीसरा मैच हनुमान क्लब व एसएससी पब्लिक स्कूल के बीच हुआ जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए हनुमान क्लब ने 155 रन बनाए जिसमें आदित्य के 46 और शिवाय के 40 सर्वाधिक रन रहे, अजीत और इमरान दो-दो विकेट लिए, जबाब में उतरी एसएससी पब्लिक स्कूल की टीम के द्वारा अजीत सिंह के सर्वाधिक ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के रूप में 66 रन बनाने के बाद भी मैच नहीं जीत सके और आखिर 22 रनों से हनुमान क्लब विजेता रही। यहां पराजित टीम एसएससी टीम के खिलाड़ी अजीत सिंह की बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार दिया गया।
No comments:
Post a Comment