अंतरिम बजट पर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने महंगाई और महिलाओं हितों की अनदेखी पर जताई नाराजगीशिवपुरी- केन्द्र की मोदी सरकार के द्वारा अंतरित बजट में महिलाओं हितों को लेकर कोई उचित प्रयास नहीं किए गए और ना ही महिलाओं को स्वावलंबन को लेकर कोई योजना बनाई गई, यह अंतरिम बजट केवल दिखावे का ही है जिसमें कोई भी हित जनता के लिए नहीं रखे गए, आशा थी कि इस बजट में महिलाओं को अधिक सशक्त बनाने के लिए कोई कार्य योजना की घोषणा की जाएगी लेकिन मोदी सरकार ने कोई भी महिला हितों की अनदेखी की, मप्र कांगे्रस जनता के अधिकारों को लेकर सतत अपनी लड़ाई जारी रखेगी और विधानसभा चुनाव में हुई घोषणाओं को पूरा कराने के लिए प्रतिबद्ध रहेगी। बजट महिलाओं के हितों की अनदेखी को लेकर यह बातज कही प्रदेश महिला कांग्रेस प्रवक्ता श्रीमती प्रियंका शर्मा ने जिन्होंने मोदी सरकार के अंतरिम बजट पर महंगाई और महिलाओं के लिए कोई भी योजना लागू ना होने को लेकर अपनी नाराजगी जताई।
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता श्रीमती प्रियंका शर्मा ने अपने प्रेस बयान में बताया कि महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए यूं तो केन्द्र सरकार द्वारा अनेकों योजनाऐं संचालित की गई है लेकिन महिलाओं को उनके अधिकार ही नहीं मिल पा रहे, दूसरीओर घर की गृहस्थी का बजट भी गड़बड़ा रहा है जिसमें राहत की उम्मीद इस अंतरिम बजट थी, क्योंकि लगातार बढ़ रही महंगाई का सर्वाधिक असर महिलाओं पर ही पड़ता है, मप्र में विधानसभा चुनावों के पहले भाजपा के द्वारा अपने एजेण्डे में महिलाओं को साढ़े 4 सौ रूपये में सिलेण्डर देने की बात कही थी लेकिन अब तक लाखों बहिनें आज भी 1000 रूपये से अधिक की कीमत पर सिलेण्डर खरीदने को मजबूर है, लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में पीएम आवास और खाद्यान्न योजनाओं को लेकर भी भ्रष्टाचार के हालात बने हुए है, इस ओर भी कोई उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है। प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती प्रियंका शर्मा ने जहां एक ओर अंतरिम बजट में महंगाई और महिलाओं के हितों की अनदेखी पर नाराजगी जताई तो दूसरी ओर मप्र कांग्रेस के द्वारा आमजन के लिए भाजपा सरकार के घोषित संकल्प पत्र को पूरा कराने के लिए सड़कों पर लड़ाई जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment