Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, February 23, 2024

मैथिल ओझा समाज नव युवक मण्डल ने की वृद्धजनों की सेवा



शिवपुरी-
मैथिल ओझा समाज नवयुवक मंडल शिवपुरी के द्वारा भगवान विश्वकर्मा जी के प्राकट्य दिवस माघ शुक्ल त्रयोदशी के अवसर पर पूजन किया गया और शहर के अस्पताल चौराहे पर स्थित श्रद्धाश्रम पहुंचकर वृद्धजनों की सेवा का अनुकरणीय कार्य किया गया। इस अवसर पर वृद्ध आश्रम तथा अनाथ आश्रम में जाकर फल भी वितरित किये गए। इस अवसर पर दिनेश ओझा, नन्दू ओझा, मनोज ओझा, राज ओझा, मुनेश झा, कृष्णकांत झा, मनोज झा, विकास ओझा, शिवकांत झा, सतेन्द्र झा,रवि ओझा आदि मौजूद रहे। यहां वृद्धजनों की सेवा करते हुए मैथिल ओझा समाज नव युवक मण्डल के राज ओझा ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा सृष्टि सृजन के वैदिक देव हैं अत: आज उनके प्रकट दिवस पर सभी समाज जनों को संकल्प लेना चाहिए कि एक बेहतर समाज का सृजन हमको करना है। इस दौरान वृद्धजनों की खैर खबर भी ली गई और उनकी आवश्यक जरूरतों का पूरा किया जाए, इसका प्रयास करने का भरोसा दिलाया।

No comments:

Post a Comment