Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, February 5, 2024

समाधान आपके द्वार योजना के सफल आयोजन हेतु पीएलव्ही के साथ एडीआर भवन के सभाकक्ष में बैठक आयोजित


शिवपुरी
- उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति ग्वालियर एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेन्द्र प्रसाद सोनी के मार्गदर्शन में जिला न्यायाधीश/सचिव अर्चना सिंह ने समाधान आपके द्वार योजना के पंचम चरण शिविर 24 अप्रैल के सफल आयोजन कराने हेतु गतदिवस एडीआर भवन शिवपुरी के सभागृह में पैरालीगल वालेंटियर को प्रशिक्षण प्रदान किया। 

इस अवसर पर बताया गया कि राजस्व, वन विभाग, विद्युत, विभाग, न्यायालय, नगर पालिका के मामलों का निराकरण समाधान आपके द्वार योजना अंतर्गत कराने में पैरालीगल वालेंटियर की क्या भूमिका हो सकती है एवं मामलों के निराकरण में लेवल 1 के अधिकारियों का कैसे सहयोग ले सकते हैं तत्पश्चात पैरालीगल वालेंटियर को क्लस्टर अनुसार ग्राम आवंटित किए गए, जिससे उन ग्रामों में जाकर पैरालीगल वालेंटियर समाधान योजना अंतर्गत आने वाले मामलों का निराकरण कराने में अपनी भूमिका निभा सके। 

इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी डॉ.वीरेन्द्र कुमार चड़ार ने भी पीएलव्ही को समाधान अंतर्गत रखे जाने वले प्रकरणों के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया। इस अवसर पर पीएलव्ही गोपाल राठौर, मिथुन विनायक, कृष्णकांत नामदेव, संदीप शर्मा, नीरू रावत, स्वाती राठौर, संजय शर्मा, ब्रजेश चौधरी, रामवीर जाटव, देवेन्द्र कुशवाह, रीता बाथम, ओमप्रकाश सेन, अमित दांगी, ललित शर्मा, विनोद सेन आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment