Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, February 14, 2024

विद्याभारती स्कूल चालने का काम नहीं करती बल्कि समाज में एक अच्छी पीढ़ी का निर्माण करती है : निखिलेश महेश्वरी




सरस्वती शिशु मंदिर/विद्या मंदिर हाईस्कूल में हुआ अतिरिक्त कक्षों एवं कम्प्यूटर लैब का लोकर्पाण संपन्न

शिवपुरी- शिशु मंदिर में शिक्षा ग्रहण करके अनेक विद्यार्थी विभिन्न जगहों पर अपनी सेवा दे रहे हैं,यह हम कल्पना नहीं कर सकते, विद्या भारती सिर्फ स्कूल चलाने का काम नहीं करता बल्कि समाज में एक अच्छी पीढ़ी का निर्माण का काम करता  है इसलिए यह स्कूल नहीं है मंदिर हैं। मंदिर के प्रति देखने का अपना दृष्टिकोण क्या होता हैं, शिशु मंदिर समाज आधारित विद्यालय है यह बात सरस्वती शिशु विद्या मंदिर हाईस्कूल में तात्याटोपे बाल कल्याण समिति के अतिरिक्त कक्षों एवं कम्प्यूटर लैब के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर संगठन मंत्री विद्याभारती मध्य भारत प्रांत निखिलेश महेश्वरी ने कही।

कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे भाजपा प्रदेश मंत्री लोकेन्द्र पाराशर ने कहा कि 1952 में यह श्रृंख्ला प्रारंभ हुई, आज पूरे प्रांत में हमारे प्रतिष्ठान स्थापित हैं। इसके लिए कर्मशील, धर्मशील और समर्पण के साथ जिन्होंने जीवन जीया हैं। चाहे वह कार्यकर्ता हो, विस्तारक हो, आचार्य हों, दीदी हो जिन्होंने यहां तक पहुंचने में महत्वपूर्ण योगदान दिया हैं उनके लिए हम बधाई दी। श्री पाराश ने कहा कि आज में राजनैतिक क्षेत्र में हूं तो जरूर मैं उसकी बात करूंगा। 60-65 साल से देश में सरकार चल रही थी। एक निर्जीव भावनाओं की तरह चल रही थी। रोटी कपड़ा, मकान, दुकान और अस्पताल और काम हो गया पूरा, लेकिन भारत को आवश्यकता क्या थी। एक भारत में समरस समाज बने। 

इस अवसर पर मंच पर कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रांतीय सचिव महेन्द्र सिंह रघुवंशी, समिति के अध्यक्ष कुंजबिहारी चतुर्वेदी, ग्राम भारती के प्रांत प्रमुख चन्द्रहंस पाठक मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित एवं सरस्वती वंदना एंव गीत प्रस्तुत कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन ज्योति दीदी, अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य उमेश प्रधान व आभार सचिव उमेश भारद्वाज ने किया। अतिथियों का स्वागत समिति की उपाध्यक्ष अर्चना गुप्ता व राजेन्द्र मजेजी द्वारा किया गया। कार्यक्रम विद्यापीठ के प्रबंधक पवन शर्मा, विभाग समन्वयक गुरूशरण गौर, भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, ग्राम भारती वीरेन्द्र शर्मा एडवोकेट, गोपाल शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री सोनू बिरथरे, उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल, हरिओम राठौर, विविध संगठनों के लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment