दोनों ही पक्षों जाटव व अन्य समाजजनों के साथ बैठकर कराई मध्यस्थतता
शिवपुरी- बीती 25 जनवरी 24 से 01 फरवरी तक ग्राम बहंगवा मे सर्व समाज द्वारा भागवत कथा का आयोजन किया गया था। जिस पर दिनांक 01.02.24 भण्डारा एवं प्रसादी वितरण का कार्यक्रम होना था उक्त दिनांक से एक दिन पूर्व भागवत कथा समिति तथा गांव के जाटव समाज के लोगो के मध्य भण्डारे मे कार्य वितरण को लेकर आपसी विवाद होने से जाटव समाज के कुछ परिवारो द्वारा दिनांक 01.02.24 को बौद्ध धर्म गृहण करने की सूचना प्राप्त हुई थी
जिस पर से आज दिनांक 05.02.24 उनि सुनील राजपूत थाना प्रभारी सीहोर, उनि अमित चतुर्वेदी थाना प्रभारी अमोला तथा अमित दुबे तहसीलदार नरवर द्वारा प्रथक-प्रथक दोनो पक्षो से व्यक्तिगत रूप से चर्चा की तथा उक्त घटनाक्रम के बारे मे मूल विवाद के बारे मे जानकारी एकत्रित की बाद दोनो पक्षो से थाना परिसर सीहोर मे दोनो पक्षो को एक साथ बुलाकर उनसे विस्त्रत रूप से चर्चा की तथा दोनो पक्षो के बीच जो गलत फहमी उत्पन्न हुई
जिसके कारण उक्त विवाद उत्पन्न हुआ उसका आपसी सामंजस्य से दोनो पक्षो मे राजीनामा कराया गया तथा भविष्य मे दोनो पक्षो के एक-दूसरे के काज शादी विवाह एवं त्यौहार मे हंसी खुशी हिस्सा लेगे तथा गांव के सभी समाज के लोगो के द्वारा गांव के अन्य समाज के लोगो को बराबर का मान सम्मान दिया जायेगा। तथा गांव मे पूर्व की भांति गांव के सभी समाज के लोग आपसी भाईचारे एवं सोहार्दय के साथ रहेगे तथा किसी का किसी से किसी भी प्रकार का कोई विवाद नही है। उक्त सरहानीय कार्य मे थाना प्रभारी सीहोर, थाना प्रभारी अमोला एवं तहसीलदार महोदय नरवर का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment