17 वीं लोकसभा के अंतिम बजट सत्र में पहले ही दिन संसदीय क्षेत्र में किसानों के हित में सांसद डॉ.के.पी.यादव ने आवाज उठाईशिवपुरी-17वीं लोकसभा के बजट सत्र के पहले दिन गुना संसदीय क्षेत्र से सांसद डॉ.के.पी.यादव ने संसदीय क्षेत्र में पैदा होने वाली औषधि के संरक्षण व संवर्धन की दिशा के प्रयास हेतु आयुष रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर शुरू करने की बात रखी। वैसे तो लोकसभा के प्रत्येक सत्र में सांसद डॉ.के.पी.यादव द्वारा अपने क्षेत्र के हर छोटे-ब?े मुद्दे को रखते हुए हमने देखा है। यह मोदी सरकार (2.0) का अंतिम बजट सत्र है जिसमें गुना लोकसभा संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए सांसद डॉ.के.पी.यादव ने क्षेत्र की मांग को उठाते हुए आयुष रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर स्थापित करने के विषय में सरकार से प्रश्न पूछा।
संसद में बोलते हुए सांसद डॉ.के.पी.यादव ने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र गुना आकांक्षी जिला है और यहाँ पर 35 से अधिक प्रकार की आयुष औषधियां जैसे अश्वगंधा, आँवला, भृंगराज और गिलोय की खेती होती है जो मेरे क्षेत्र के जंगलों में पाया जाता है और इनकी गुणवत्ता खेतों में उगाए जाने वाली औषधियों से अधिक होती है लेकिन इन पर शोध की कमी के कारण इसका उपयोग नहीं किया जा रहा। इन प्राकृतिक औषधियों की गुणवत्ता एवं उपलब्धता और इनके संरक्षण और संवर्धन हेतु सरकार द्वारा लोक सभा क्षेत्र में आयुष रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर शुरू करने की कोई योजना है? और इसके अतिरिक्त क्या इन औषधियों को मण्डियों में बेचने के लिए कोई निर्धारित खरीदी केंद्र स्थापित करने की कोई योजना बनाई जाएगी जिससे किसानों को औषधियों के लिए उचित मूल्य मिल सके? इसके उत्तर में केंद्रीय आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल जी ने सांसद डॉ.के.पी.यादव के प्रश्न की प्रशंसा करते हुए जानकारी दी की नेशनल मेडिसिन प्लांट बोर्ड के सहयोग से हम किसानों के लिए औषधि विपणन, संरक्षण व संवर्धन आदि से संबंधित प्रोत्साहन व ट्रेनिंग कार्यक्रम चलाते हैं जिससे कि आयुष कार्यक्रमो में किसानों को सहभगिता व लाभ प्राप्त हो सके।
No comments:
Post a Comment