Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, February 23, 2024

अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता : पुलिस अधीक्षक एकादष ने आदिम जाति कल्याण को हराकर फायनल में किया प्रवेश


फायनल मैच आज पुलिस अधीक्षक एकादश एवं सी.आर.पी.एफ. के मध्य खेला जायेगा

शिवपुरी-म.प्र. लिपिक वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ जिला शाखा षिवपुरी एवं खेल और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय अंतर विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन श्रीमंत माधवराव सिंधिया, जिला खेल परिसर शिवपुरी में आयोजित किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के आठवें दिन दूसरा सेमी फायनल मैच खेला गया। पुलिस विभाग और आदिम जाति कल्याण विभाग के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आदिम जाति कल्याण विभाग ने  निर्धारित 15 ओवर में 79 रन बनाये। जिसमें सोनू 30, पुष्पेन्द्र 10, राजेन्द्र जाटव के 09 रनों का योगदान दिया। 

पुलिस अधीक्षक एकादश की ओर से पुष्पेन्द्र ने 4, दीपक व आलोक ने 2-2 विकेट लिये। आजक के 80 रनों का पीछा करते हुए पुलिए अधीक्षक एकादश की ओर नीरज 26, आलोक 17 रवि के 12 रनों की बदौलत 13 ओवर में जीत के लिए आवश्यक रन बनाकर 04 विकेट से यह मैच जीत कर फायनल में प्रवेश किया। अजाक की ओर मजबूत सिंह ने 04, नरेन्द्र व धर्म ने 1-1 विकेट लिया। पुष्पेन्द्र के 04 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच का पुरूस्कार दिया गया। इस अवसर पर संदीप उईके महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, आदिम जाति कल्याण विभाग की होस्टल वार्डन, मोनिका तोमर व कमलागौर, लिपिक संघ के जिला अध्यक्ष हिम्मत सिंह सोनवार, गिरीश मिश्रा मामा, बलवंत सिंह परिहार के द्वारा दिया गया। आज के मैच के एम्पायर सुजीत करोसिया, कमल सिंह बाथम तथा स्कोर्रर अभिषेक ने की।

इस अवसर पर डॉ.के.के खरे, जिला ख्ेाल और युवा कल्याण अधिकारी डॉ.के.के.खरे, म.प्र लिपिक वर्ग के शासकीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष हिम्मत सिंह सोनवार एंव संघ के संरक्षक वरिष्ठ क्रिकेटर गिरीष मिश्रा (मामा) एवं सहयोगी बलवंत सिंह परिहार, पंकज पाण्डे एवं विभिन्न विभागो के अधिकारी कर्मचारी भारी संख्या मौजूद रहें।

No comments:

Post a Comment