शिवपुरी-दूरसंचार वाहिनी, आई.टी.बी.पी. शिवपुरी में श्री रोशनलाल ठाकुर, उपमहानिरीक्षक दूरसंचार वाहिनी के निर्देशन में राज्य आनंद संस्थान शिवपुरी द्वारा दिनांक 14.02.2024 को अल्पविराम मेडीटेशन सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान श्री रोशन लाल ठाकुर, उप महानिरीक्षक दूरसंचार वाहिनी द्वारा बताया गया कि राज्य आनंद संस्थान द्वारा पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजली देने के लिए अल्प अवधि मेडीटेशन सत्र आयोजित किया गया है इससे हमारे जवानों नेे जीवन में शांत रहकर अपनी अंतरात्मा को सुनकर जीवन की कठिन परिस्थितियों में स्वयं को कैसे आनंदित रख सकते हैं के लिए स्वंय से संपर्क, सुधार और उसको सकारात्मक दिशा देने की विधि को जाना, जिससे हमारे जवानों की सकारात्मक सोच विकसित करने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।
अंत में पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजली देते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया। श्री रोशन लाल ठाकुर, उप महानिरीक्षक, दूरसंचार वाहिनी द्वारा राज्य आनंद संस्थान से आए हुए प्रशिक्षक श्रीमती रिजवाना खान, श्री अभय कुमार जैन एवं श्री प्रेम प्रकाश सिरौलिया को स्मृति चिन्ह् भेंट कर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त दूरसंचार वाहिनी द्वारा वर्ष 2022-23 हेतु भा0ति0सी0पु0बल की राजभाषा की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धियों के क्षेत्र में प्राप्त की गई राजभाषा चलशील्ड एवं नराकास में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर एंजिल आनंद क्लब शिवपुरी के द्वारा श्री रोशन लाल ठाकुर उप महानिरीक्षक दूरसंचार वाहिनी, श्री कालू राम मीना द्वितीय कमान दूरसंचार वाहिनी एवं निरीक्षक हिंदी अनुवादक हरिओम भारती गोस्वामी की प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment