Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, February 16, 2024

जेईई मैन में शिवपुरी के गर्व यादव ने 99.3 श्रेष्ठ अंक किए हासिल


शिवपुरी-
शिक्षा के प्रति लगाव और अपने माता-पिता शिक्षक कुलदीप-श्रीमती पूजा यादव(ग्वाल) के साथ-साथ अपने लुधावली निवासी नानाजी खुमान सिंह चंदेल के कुशल मार्गदर्शन में होनहार नव युवा गर्व यादव के द्वारा इंजीनियरिंग की तैयारी करते हुए जेईई मैन एक्जाम में शामिल होकर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। मूलत: बदरवास के होकर लुधावली शिवपुरी में रहने वाले गर्व यादव ने का जेईई मैन का परीक्षा परिणाम गत दिवस सामने आया जब उसमें गर्व को श्रेष्ठ अंक हासिल किए, इसमें फिजिक्स में 98.7, कैमिस्ट्री में 92.5 और मैथमेटिक्स में 99.7 के साथ सर्वाधिक 99.3 अंक हासिल किए। निश्चित रूप से गर्व यादव अपनी सफलता का यह पूरा श्रेय अपने परिजनों और शिक्षकों को दिया। यह एक्जाम गर्व के द्वारा दिल्ली राज्य से पंजीकृत होकर दिया गया। गर्व के नानाजी खुमान चंदेल बताते है कि बालक गर्व यादव हमेशा से ही शिक्षा में अव्वल रहा है और यही कारण है कि जेईई मैन में इस बार गर्व ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया और सर्वाधिक अंक हासिल करते हुए अंचल शिवपुरी का नाम रोशन किया है। गर्व की इस सफलता पर उसे परिजनों, शुभचिंतकों सहित समाज बन्धुजनों ने बधाईयां देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

No comments:

Post a Comment