शिवपुरी-शहर के एबी रोड़ ग्राम ककरवाया में संचालित दून पब्लिक स्कूल एवं रेडिएंट कॉलेज के डायरेक्टर शाहिद खान के द्वारा अपनी 50वर्षीय आयु पूर्ण करने के अवसर पर जरूरतमंद के लिए आवश्यक रूप से आगे आते हुए 25वीं बार रक्तादान किया गया। उन्होंने कहा कि आज की आधुनिक जीवन शैली एवं तकनीकी के जमाने में हमें अपने सामाजिक दायित्वों से नाता बनाए रखने के लिए जन सामान्य से मिलने के अवसर तलाशते रहना चाहिए।
शाहिद खान ने रक्तदान करने के बाद कहा कि किसी जरूरतमंद को समय पर रक्त मिल जाए तो उसकी जान बच जाती है। हम रेडिएंट के स्थापना दिवस पर प्रतिवर्ष शिविर लगाकर रक्तदान करते हैं, इसी क्रम में दून स्कूल के डायरेक्टर शाहिद खा का 50 वां जन्म दिवस रहा इसे लेकर उन्होंने रक्तदाताओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से अपने जन्मदिन के अवसर पर जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया गया ताकि रक्तदान से किसी की जान बच जाए। इस अवसर पर दून स्कूल की डायरेक्टर डॉक्टर खुशी खान, ब्लड बैंक के भानु प्रताप रैकवार, अखलाक खान भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment