प्रधान जिला न्यायाधीश ने दिये आवश्यक दिशा निर्देशशिवपुरी-उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति ग्वालियर एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार समाधान आपके द्वार योजना के पंचम चरण के कार्यक्रम 24 फरवरी के सफल आयोजन हेतु प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सोनी की अध्यक्षता में गतदिवस विभिन्न विभागों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में उपस्थित अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण को प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सोनी ने उक्त योजना के अंतर्गत प्रकरणों का अधिकाधिक निराकरण कर आमजन को लाभान्वित किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही योजना के मंशानुरूप कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया। बैठक में उपस्थित मुख्य नगरपालिका अधिकारी को नगरपालिका द्वारा संचालित कचरा संग्रहित करने वाले वाहनों के माध्यम से समाधान आपके द्वार योजना का प्रचार-प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही नगरपालिका द्वारा बैठक दिनांक तक योजनान्तर्गत हुई प्रगति की जानकारी ली गई।
बैठक में उपस्थित जिला पंचायत अधिकारी एवं नोडल अधिकारी एम.के.जैन द्वारा समस्त विभागों द्वारा योजना के संबंध में की जा रही कार्यवाही की जानकारी प्रधान जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष को प्रदान की गई। इस अवसर पर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अर्चना सिंह ने समाधान शिविर के अंतर्गत रखे जाने वाले प्रकरणों जैसे-विद्युत विभाग, वन विभाग, राजस्व विभाग, न्यायालय आदि के राजीनामा योग्य प्रकरणों को चिन्हित कर निराकरण किये जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम.के.जैन, रमेश भार्गव सीएमओ पोहरी, महेश चंद्र जाटव सीएमओ बैराड, सौरभ गौर सीएमओ बदरवास, सचिन्द्र सिंह तोमर प्रशिक्षण एईएफ वन विभाग शिवपुरी, डॉ.के.एस.सगर सीएमओ नगर पालिका, अन्य अधिकारीगण, एस एल आर ललित शर्मा, प्रवीन समाधिया, अरूण कुमार शर्मा, डॉ.त्रिवेदी, एम.के. सिंह, हामिद खांन, दीपक जैन, प्रवीण नरवरिया आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment