Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, February 29, 2024

शिवपुरी वालों का भंडारा 22,23 मार्च को गोवर्धन में, 56 भोग,कृष्ण दरबार की भव्य झांकी,कन्या व होगा पूजन फाग महोत्सव


राधा रानी सेवा समिति का विशाल मिलन समारोह संपन्न

शिवपुरी- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवपुरी वालों का विशाल भंडारा दिनांक 22 एवं 23 मार्च को गोवर्धन धाम (मथुरा) में आकर्षण एवं भव्य रूप से मनाने के लिए स्थानीय जल मंदिर मैरिज हॉल में लगभग एक हजार राधा रानी सेवा समिति सदस्यों का मिलन समारोह संपन्न हुआ। मिलन समारोह के शुभारंभ अवसर पर वशिष्ठ सदस्य सर्वश्री अनिल गुप्ता (क्क॥श्व) महेश पांडे,हरिहर शर्मा, श्रीमती साधना गुप्ता,राजेश गोस्वामी,दिलीप गुप्ता द्वारा श्री राधा कृष्ण जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं लीलावती शंखवार,राजेंद्र पिपलोदा, दिलीप गुप्ता,राजेश सिंघल द्वारा दीप प्रज्वलित कर सामूहिक रूप से आरती की गई।

तत्पश्चात गौरव गुप्ता द्वारा 22,23 मार्च को होने वाली गतिविधियों,बस सेवा,भक्तों के ठहरने की व्यवस्था पर चर्चा की गई। जिसमें इस बार भंडारे में विशेष रूप से कृष्ण दरबार की झांकियां एवं कन्या पूजन फाग महोत्सव 56 भोग का भी आयोजन करने की सहमति सदस्य द्वारा दी गई। समिति के वरिष्ठ सदस्य श्री राजेंद्र दुबे (खजूरी) द्वारा गत वर्ष का आय व्यय पत्रक प्रस्तुत किया । गत वर्ष विशेष सहयोग करने वाले सदस्यों का समिति द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किए। आभार मनीष गोयल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सैकड़ो की संख्या में उपस्थित भक्त जनों द्वारा स्वादिष्ट दाल बाटी चूरमा का किसने भोज का आनंद लिया गया। 

इसलिए मिलन समारोह में विशेष रूप से सर्वश्री जितेंद्र जैन गोटू (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष )विपिन शुक्ला(मामा) संजय शर्मा, उमेश गोयल,रणवीर सिंह यादव,हरिशंकर दुबे (विधायक प्रतिनिधि)जितेंद्र समाधिया(एडवोकेट) विक्रम रावत,सुश्री मणिका शर्मा, विशन सोनी,राजेश भार्गव,सोनू मंगल,लक्की गोयल,दीपक प्रधान,विजय बिंदास (पार्षद),राहुल गोयल,मयंक साहू,मोंटू शर्मा,सुरेंद्र गिरजा सोनी, कामता प्रसाद गर्ग,गोपाल दास गुप्ता (कुंवरपुर वाले), राजकुमार बिंदल,नरेंद्र जैन,डाल चंद्र गुप्ता,संजय गोयल,बाइस राम धाकड़(पार्षद)अजय भार्गव,घनश्याम शर्मा,मनीष ढींगरा,राजू सुदर्शन (मसाला) सहित गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment