Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, February 28, 2024

थाना करैरा पुलिस द्वारा 200 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब सहित दो आरोपी गिरफ्तार


शिवपुरी-
पुलिस थाना करैरा के द्वारा कस्बा भ्रमण के दौरान बीती शाम मुखविर द्वारा सूचना मिली कि हाईवे रोड किनारे कंजर डेरा के पास चार ब्यक्ति दो मोटरसाईकिलो पर चार प्लास्टिक की कैनों को परिवहन कर बिक्री करने के लिये जा रहे है। मुखबिर की इस सूचना की तस्दीक हेतु बताये स्थान कंजर डेरा के पास पहुंचे तो एक एचएफ डीलक्स मोटरसाईकिल पर दो कैने 50-50 लीटर की नीले रंग की टंगी दिखी तथा दो कैने 50-50 लीटर की जमीन पर एक बिना नम्वर की टीव्हीएस मोटरसाईकिल के पास रखी दिखी और चार व्यक्ति मोटरसाईकिलो के पास खडे दिखे जो कैनो को बाँध रहे थे तभी पुलिस बल की मदद से दविश दी तो चारो व्यक्ति मौके से भाग गये। 

चारो प्लास्टिक की कैनो के ढक्कनो को खोलकर चैक किया तो चारो कैनो मे 50-50 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब भरी पाई। मौके पर चारो कैनो मे कुल 200 लीटर कच्ची हाथ भट्टी की बनी शराब कुल कीमती 45000 रूपये एवं एचएफ डीलक्स मोटरसाईकिल क्रमांक एमपी 33 एमव्ही 9809 व बिना नम्बर की टीव्हीएस मोटरसाईकिल कुल कीमती 1,55,000 रूपये को जप्त किया गया। मौके पर उपस्थित गवाहो से भागने वाले चारों आरोपी सोनू पुत्र मोहनलाल कंजर, रवि पुत्र नारायन सिह कंजर, बलराम पुत्र परमाल सिह कंजर, मूरत पुत्र तखतराम कंजर का होना बताया, चारो आरोपियों का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अप. क्र.147/24 पंजीबद्ध किया गया।

No comments:

Post a Comment