पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी व नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा ने किया शुभारंभ, ध्वज मुहूर्त में गाढ़ा झण्डाशिवपुरी-धर्म की प्रभावना को बढ़ाने के उद्देश्य से शहर के मेडीकल कॉलेज के पीछे स्थित टोरिया वाला माता मंदिर परिसर में विशाल धार्मिक आयोजन के रूप में श्री लक्ष्मीनारायण विष्णु महायज्ञ का आयोजन मंदिर के महंत राधिकामोहन स्वामी जी महाराज एवं प्रतिष्ठाचार्य पं.दिनेशचन्द्र शास्त्री के पावन सानिध्य में आगामी 20 अप्रैल से किया जा रहा है। जिसमें 20 अप्रैल को कलश यात्रा एवं यज्ञ शुभारंभ होगा और यहां दोप.12 बजे के मध्य सिराधने बाबा की प्राण प्रतिष्ठा की जावेगी, साथ ही यहां सात दिनों तक श्रीमद् भागवत कथा संगीतमय होगी और समापन पश्चात 27 अप्रैल को हवन,पुर्णाहुति भण्डारे का आयोजन होगा।
इसके पूर्व इस कार्यक्रम की भव्य शुरूआत नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा व पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, नपा नेता प्रतिपक्ष पार्षद श्रीमती शशि शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप इसे धार्मिक आयोजन में भागीदारी करते हुए ध्वज मुहूर्त में भाग लिया गया और कार्यक्रम का झण्डा गाढ़ा गया। इस अवसर पर यहां विधि-विधान से पूजा-अर्चन का कार्य प्रतिष्ठाचार्य पं.दिनेशचन्द्र शास्त्री के द्वारा किया गया जिसमें उन्होंने श्री लक्ष्मीनारायण विष्णु महायज्ञ का महत्व और इसके धर्मलाभ के बारे में उपस्थित श्रद्धालुओं को बताया गया।
कार्यक्रम में धर्मलाभ लेने के लिए यहां वरिष्ठ भाजपा नेता धैर्यवर्धन शर्मा, अनिल शर्मा उत्साही, नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष पार्षद श्रीमती शशि शर्मा, स्थानीय वार्ड क्रं.ठकुरपुरा ग्वाल समाज के महाते प्रेम पडऱया, पूर्व पार्षद गोपाल ग्वाल, पार्षद एमडी गुर्जर, दिनेश दीवान, भरत दीवान, अवधेश यादव, चेतन यादव, रामसेवक धाकड़, राकेश गुर्जर, आचार्य दिनेश चंद्र शास्त्री, केदार समाधिया सहित आए हुए सभी भक्तगण एवं संत गण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment