Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, February 5, 2024

राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल अण्डर 14 प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश सेमीफाइनल में पहुंचा


शिवपुरी-
कबीरधाम छत्तीसगढ़ में आयोजित हो रही राष्ट्रीय सॉफ्टवॉल अण्डर 14 बालक बालिका प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में मध्य प्रदेश सेमीफाइनल पहुंच गया है, सेमी फाइनल मुकाबला कल खेला जाएगा। दल प्रबंधक के रूप में शामिल हुए शिवपुरी के राजेश जाटव और कोच अनिल मलवारिया और मैनेजर दीपक माझी ने बताया कि बालिका वर्ग में मध्य प्रदेश की टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही है वही बालकों की टीम क्वार्टर फाइनल में बाहर हो गई, बालिकाओ ने अपनी पहली मैच में तेलंगाना को 10-0 से हराया, दूसरे मैच में विद्या भारती को 14-3 से हराया, तीसरे मैच में बालिकाओं ने सीबीएसई को 10-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया, जहां क्वार्टर फाइनल मैच में चंडीगढ़ को 10-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बालिका कोच आलोक चौधरी और श्रद्धा धुर्वे मैनेजर के रूप में शामिल हुई है। टीम के शानदार प्रदर्शन करने पर जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़, जिला क्रीड़ा अधिकारी चंद्रशेखर बेमटे, यादवेन्द्र चौधरी, बसंत शर्मा, राकेश शर्मा, राजीव श्रीवास्तव, अजय बाथम, संजीव पांडे, मनोज गुप्ता, अशोक शाक्य, सदाशिव भार्गव, प्रदुमन भार्गव, पवन शर्मा, रज्जाक खान, कल्लू उस्ताद आदि लोगों ने बधाई दी है।

No comments:

Post a Comment