Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Friday, February 2, 2024

13 दिन में 10 लाख लोगो को भक्ताम्बर हीलिंग सीखने निकुंज गुरूजी का नाम नवकार वर्ल्ड रिकॉर्ड में होगा दर्ज

शिवपुरी


-
तनाव एवं दु:ख व बीमारी से भरी दुनिया में लोगो के दु:ख दूर करने के लिए श्रेष्ठ साधन हीलिंग मन गया है जिसमे हीलिंग के माध्यम से जटिल से जटिल रोग को भी दूर किया जा सकता है इसमें जैन धाम साधक निकुंज गुरु जी द्वारा भक्ताम्बर हीलिंग से दुनिया भर में भक्ताम्बर हीलिंग का परचम लहराते हुए 1 जनवरी से 13 जनवरी तक गजरत के अहमदाबाद में हीलिंग शिविर का आयोजन कर श्रावको एवं 200 करीब संत सतियों के साथ ही विभिन्न संसार के माध्यम से करीब 10 लाख लोगो को हीलिंग सीखने व 1 करोड़ के करीब लोगो को भक्तांबर हीलिंग से जोडऩे का कीर्तिमान रचने वाले निकुंज गुरु जी का नाम नवकार वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज होने जा रहा है। आगामी 6 फरवरी को निकुंज गुरु जी को रिकॉर्ड प्रमाण पात्र भेंट किया जाएगा, जिसके बाद श्री गुरु जी का टीवी इंटरव्यू नेशनल एवं इंटरनेशनल मीडिया के लिए एसडी न्यूज एजेंसी के द्वारा लिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment