शिवपुरी- सहरिया वनवासी छात्रावास में अध्ययन रत इस सत्र में कक्षा द्वादश की परीक्षा दे छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सभी छात्रों को राम चरित मानस एवं रामलला का चित्र भेंट स्वरूप दिया गया। भेंट स्वरूप राम चरित मानस एवं राम लला का चित्र ही क्यों दिया गया, इस विषय पर समिति सचिव के नाते कुंज बिहारी द्वारा इसकी वर्तमान प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में शिक्षा के साथ दीक्षा के महत्व को प्रतिपादित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विद्याभारती के विभाग समन्वयक गुरुचरण गौर एवं अध्यक्ष के तौर पर महेश मित्तल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन गगन अरोरा एवं आभार प्रदर्शन समिति अध्यक्ष हरज्ञान प्रजापति द्वारा किया गया। गरिमामय कार्यक्रम में सेवाभारती के जिलाध्यक्ष ओम बंसल, सचिव महिम के साथ ही सेवा भारती के सदस्यों, गणमान्य नागरिकों, महिलाओं एवं इस छात्रावास के अधीक्षक मुकेश कर्ण उपस्थित उल्लेखनीय रहें।
शिवपुरी- सहरिया वनवासी छात्रावास में अध्ययन रत इस सत्र में कक्षा द्वादश की परीक्षा दे छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सभी छात्रों को राम चरित मानस एवं रामलला का चित्र भेंट स्वरूप दिया गया। भेंट स्वरूप राम चरित मानस एवं राम लला का चित्र ही क्यों दिया गया, इस विषय पर समिति सचिव के नाते कुंज बिहारी द्वारा इसकी वर्तमान प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला गया। मुख्य अतिथि द्वारा अपने संबोधन में शिक्षा के साथ दीक्षा के महत्व को प्रतिपादित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विद्याभारती के विभाग समन्वयक गुरुचरण गौर एवं अध्यक्ष के तौर पर महेश मित्तल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन गगन अरोरा एवं आभार प्रदर्शन समिति अध्यक्ष हरज्ञान प्रजापति द्वारा किया गया। गरिमामय कार्यक्रम में सेवाभारती के जिलाध्यक्ष ओम बंसल, सचिव महिम के साथ ही सेवा भारती के सदस्यों, गणमान्य नागरिकों, महिलाओं एवं इस छात्रावास के अधीक्षक मुकेश कर्ण उपस्थित उल्लेखनीय रहें।
No comments:
Post a Comment