Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, January 1, 2024

प्रधानमंत्री जन मन योजना : योजना क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित


सहरिया हितग्राहियों को चिन्हित करके योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश

शिवपुरी- प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभ से शेष रहे सहरिया हितग्राहियों को चिन्हित करके योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। अभी विकसित भारत संकल्प यात्रा के कैंप लगाए जा रहे हैं इनमें जन मन योजना के तहत भी सहरिया हितग्राहियों को चिन्हित करना है। योजना क्रियान्वयन को लेकर रविवार की शाम संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने स्वसहायता समूह के विकासखंड समन्वयक को वन धन केंद्र के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। समूह की महिलाओं द्वारा औषधि एकत्रित करने, वन संसाधनों ने उत्पाद तैयार किए जाते हैं। वन धन केंद्र होने से महिलाओं को लाभ मिलेगा। बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड, खाद्यान्न पर्ची, उज्जवला गैस कनेक्शन, हर घर नल से जल, पीएम आवास, विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, वनाधिकार पट्टे, आयुष्मान कार्ड आदि की समीक्षा की। इसके अलावा जिन सहरिया बाहुल्य ग्राम में आंगनबाड़ी केंद्र, छात्रावास आदि की आवश्यकता है उसके प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा ऐसे ग्राम विद्युत नहीं है। जहां पहुंच मार्ग की समस्या है। बरसात के दिनों में जल भराव के कारण रास्ते कट जाते हैं। ऐसे ग्रामों को चिन्हित करें।

No comments:

Post a Comment