शराब की तस्करी करता आरोपी सहित वाहन किया जब्तशिवपुरी- अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही के क्रम में कोलारस वृत्त उप निरीक्षक तीर्थराज भारद्वाज के द्वारा एक अवैध शराब विक्रेता को उस समय धर दबोचा गया जब वह एक लोडिंग ऑटो वाहन में शराब की तस्करी करता हुआ पाया गया। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपी को पकड़ा और मौके से ऑटो को जब्त करते हुए कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
बताना होगा कि कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय,परिवहन,धारण की रोकथाम के लिए दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में लगातार जारी कार्यवाहियां जारी है जिसमें बीते सोमवार को कोलारस क्षेत्रांतर्गत मुखबिर की सूचना के आधार पर पडोरा पुल के नीचे हाईवे पर शिवपुरी से कोलारस एक ऑटो में अवैध शराब की तस्करी करने वाले तस्कर को पकड़कर उससे 08 पेटियां देशी प्लेन मदिरा की जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का प्रकरण कायम कर न्यायालय में पेश किया गया।
माननीय न्यायालय के आदेश से आरोपी को जेल भेज दिया गया। कार्यवाही में कुल 4.30 लाख का समान ज़ब्त किया गया। उक्त कार्यवाही में वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक तीर्थराज भारद्वाज, आरक्षक सतीश जयंत, रितिक धाकड़ का सराहनीय योगदान रहा। अवैध शराब के खिलाफ आबकारी विभाग की यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
No comments:
Post a Comment