Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Saturday, January 20, 2024

श्रीराम मंदिर समारोह के पूर्व उड़ते हुए आए हनुमान किया श्रीराम का गुणगान





स्कूली बच्चों ने दी रोचक प्रस्तुतियां, श्रीराम संवाद के विभिन्न प्रसंगों का बच्चों का कराया गया श्रवण

शिवपुरी- श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बच्चों में भी धर्म के प्रति श्रद्धा का भाव जागृत हो, इसी भावना की दृष्टि से शहर के फतेहपुर स्थित गीता पब्लिक स्कूल में शनिवार को उड़ते हुए हनुमान आए और उन्होंने श्रीराम के सद्गुणों से सभी बच्चों को अवगत कराया। जीवन में हमारा लक्ष्य हमेशा ऊंचा रहना चाहिए, हमें सच की राह पर चलना है और एक मजबूत चरित्र का निर्माण करना है यह संदेश उन्होंने बच्चों को दिया। उड़ते हुए हनुमान को देखकर सभी बच्चे काफी रोमांचक हो गए। 

हनुमान के अभिनय को क्लास बाहरवी के छात्र अभिषेक चौहान ने बखूबी निभाया। राम सीता और लक्ष्मण बने शिशुकुंज के छोटे बच्चों की मोहक छवि ने सभी का मन मोह लिया। शिशुकुंज के क्लास यूकेजी के छात्र इशान शर्मा श्रीराम बने, भिमन्या बुध सीता बनीं, आयुष डांगी लक्ष्मण बने, हरकीरत सिंह क्लास एलकेजी ने बाल्य हनुमान के अभिनय को निभाया। विधि श्रीवास्तव क्लास एलकेजी ने शबरी के अभिनय को बखूबी निभाते हुए भगवान श्रीराम को बड़े प्यार से बेर खिलाए। श्रीराम के वनवास काटकर अयोध्या वापसी पर शिशुकुंज के छात्र नैतिक धाकड़ क्लास यूकेजी ने भरत के अभिनय को बखूबी निभाते हुए श्रीराम को खड़ाऊ पहनाकर उनका राज्याभिषेक किया। इसके साथ ही जब क्लास छठी के छात्र शिवांग शर्मा, क्लास आठवीं के छात्रों कार्तिक गुप्ता, अस्तित्व शर्मा ने रामायण को गा कर सुनाया तो पूरा स्कूल ही भगवान श्री राम के रंग में रंग गया।

No comments:

Post a Comment