शिवपुरी- कै.राजमाता विजयाराजे सिंधिया की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला एथलेटिक्स संघ के द्वारा एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव संजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमंत माधवराव सिंधिया खेल परिसर में कै.राजमाता विजयाराजे सिंधिया की पुण्यतिथि के अवसर पर एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया एवं जिला खेल अधिकारी डॉ.के.के.खरे शामिल हुए जिन्होंने सर्वप्रथम कै.अम्मा महाराज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तत्पश्चात एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
प्रतियोगिता के समा पर विजयी प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया जिसमें इस एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बालक, बालिक वर्ग के लिए तीन किलोमीटर की रन कराई गई यहां प्रथम पुरूस्कार के रूप में विजेता को राशि पांच हजार, द्वितीय पुरस्कार तीन हजार एवं तृतीय पुरस्कार दो हजार सहित 11 सांत्वना पुरूस्कार भी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले धावकों को प्रदान किए गए। इस दौरान इन खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन भी पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया के द्वारा किया गया। इस अवसर पर एथलेटिक्स के सीनियर खिलाड़ी पवन शर्मा, सुजीत रघुवंशी, हॉकी कोच श्रीमती गीता लखेगर, जूडो कोच शिशुपाल रघुवंशी, योग से सपना शर्मा आदि उपस्थित हुए।
No comments:
Post a Comment