Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, January 3, 2024

मनियर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में हितग्राहियों को लाभ वितरित


शिवपुरी-
विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इसी उद्देश्य से जिले में विभिन्न स्थानों पर विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह बात विधायक शिवपुरी देवेन्द्र जैन ने बुधवार को शिवपुरी शहर के मनियर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही।

इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, पूर्व विधायक माखनलाल राठौर, अन्य जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, गणमान्य नागरिक, विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे। विधायक देवेन्द्र जैन ने संवाद करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित रहे, हितग्राहियों को यात्रा के दौरान लाभान्वित किया जा रहा है। विधायक ने लाडली लक्ष्मी योजना एवं एनआरएलएम, स्व सहायता समूह, उज्जवला योजना तथा विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत लाभ वितरण किया। विधायक ने विकसित भारत के निर्माण में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने की शपथ भी दिलाई। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। हितग्राहियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए शासन की योजनाओं से मिले लाभ पर मेरी कहानी मेरी जुबानी सुनाई।

No comments:

Post a Comment