Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Thursday, January 25, 2024

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर लायंस साउथ ने मनाया दीपोत्सव, नपाध्यक्ष हुई शामिल



राह से गुजरने वालों के माथे पर राम-नाम तिलक लगाकर मनाई खुशियां

शिवपुरी-शहर के माधवचौक चौराहे पर समाजसेवी संस्था लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा अयोध्या में विराजे भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह कार्यक्रम को नपाध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा के साथ मिलकर भव्यता के साथ मनाया गया। लायंस क्लब साउथ अध्यक्ष कोमल राणा एवं सचिव सुषमा गोयल, कोषाध्यक्ष मोनिका जैन के साथ समस्त लायंस क्लब साथियों ने मिलकर सर्वप्रथम भगवान श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर शहर के माधवचौक हनुमान मंदिर पर दर्शन किए तत्पश्चात चौराहे पर पहुंचकर घी के दिए जलाकर दीपावली के रूप में दीपोत्सव मनाया गया। 

इसके साथ ही लायंस क्लब साउथ के द्वारा आमजन को भी इस धर्म के क्षेत्र से जोडऩे और उन्हें धर्मलाभ प्रदान करने के उद्देश्य से प्रत्येक राह से गुजरने वाले लोगों के माथे पर चंदन से राम-नाम अंकित तिलक लगाकर श्रीराम मंदिर के महोत्सव की खुशियां मनाई गई, यह कार्यक्रम रात्रि में करीब 3 घंटे से अधिक समय तक अनवरत रूप से जारी रहा। समापन पर सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने अपना भरपूर समय और योगदान दिया और ऐसा प्रतीत हुआ जैसे पूरा शिवपुरी शहर में मिनी अयोध्या के रूप में समापित हो गया हो। 

इस कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष लायन कोमल राणा, सचिव लायन सुषमा गोयल, कोषाध्यक्ष लायन मोनिका जैन, लायन राज आलोक बिन्दल, लायन मुकेश गोयल, लायन जे पी जैन, लायन जीतेन्द्र सिंह राणा, लायन  प्रीति दीपेश अग्रवाल, लायन नीतू पवन गुप्ता , लायन नीलम सुनील भिसानी, लायन रविंद्र गोयल, लायन शोभा पारस जैन, लायन मयंक भार्गव, लायन सौरभ सांखला, लायन गंगाधर गोयल, लायन सुरेखा जयदीप महेशवरी, लायन कुसुम गिर्राज ओझा, लायन परिवार के सदस्य सपरिवार उपस्थित थे, इस दौरान सभी लायंस साथियों ने राम-नाम के जयघोष भी लगाए। कार्यक्रम समापन पर संस्था सचिव सुषमा गोयल के द्वारा आभार प्रकट किया गया।

No comments:

Post a Comment