शिवपुरी
- जनपद शिवपुरी के ग्राम पंचायत ठर्रा और कोड़ावदा में गत दिवस विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची, जहाँ शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी की उपस्थिति में शिविर का आयोजन किया गया।जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी द्वारा सभी को विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य की जानकारी दी। समारोह में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र जैन ने समारोह में उपस्थित लोगो को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पीएम किसान सम्मान निधि, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि, पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना की जानकारी दी। विधायक देवेंद्र जैन द्वारा सभी को विकसित भारत का संकल्प दिलाया गया तथा हमारा संकल्प विकसित भारत कैलेंडर 2024 का विमोचन भी किया। इस मौके पर विधायक द्वारा पात्र हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया।
No comments:
Post a Comment