शिवपुरी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार शासन ने स्कूलों के संचालन समय में परिवर्तन कर दिया है। शासन से जारी आदेशानुसार आगामी 20 जनवरी तक के लिये स्कूल खुलने की नई समय-सीमा निर्धारित की गई है। म.प्र. शासन, स्कूल शिक्षा विभाग से जारी आदेशानुसार ऐसे समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालय, जो जल्दी सुबह से संचालित होते हैं, वे प्रात 10 बजे से संचालित होंगे, दो पालियों में संचालित होने वाले शासकीय एवं अशासकीय स्कूल भी प्रात:10 बजे से ही संचालित होंगे। ऐसे विद्यालय, जो प्रात: 10:30 से संचालित होते हैं, वे यथावत निर्धारित समय-सारणी अनुसार संचालित होंगे। जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कक्षा 6 से 12वीं तक की कक्षाओं की पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का संचालन निर्धारित समय-सारणी अनुसार होगा। आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील हो गया है।आईबीपीएस से चयनित अभ्यर्थियों को दिए सुझाव
कलेक्टर एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक प्रशासक रवीन्द्र कुमार चौधरी ने कार्यालय कलेक्टर सभाकक्ष में आईबीपीएस के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियो से परिचय लिया। उन्हे नियुक्त पैक्स संस्थाओं मे कार्य करने हेतु मार्गदर्शन एवं सुझाव दिए। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने कहा कि सभी नवनियुक्त कर्मचारी पूरी निष्ठा से सही ढंग से काम करें। जिले की 86 पैक्स संस्थाये जिनके द्वारा जिले के कृषको को बैंक के माध्यम से ऋण एवं खाद व्यवस्था मुहैया करायी जाती है जिनमें चयनित समिति प्रबंधकों को नियुक्ति प्रदान की गयी है। वर्तमान में उक्त सभी संस्थाएं कम्प्यूटरीकृत हो चुकी हैं एवं माइक्रो एटीएम एवं सीएससी व्यवस्था भी लागू है।
No comments:
Post a Comment