कलेक्टर-एसपी ने गणतंत्र दिवस समारोह में सरपंच व सचिव को प्रशस्ति भेंट कर किया सम्मानितशिवपुरी-मप्र शासन की योजनाओं का जन-जन तक लाभ पहुंचे और हितग्राही को योजना का लाभ दिलाया जाए, इसे लेकर शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बामौरकलां की सरपंच लक्ष्मी रमेश आदिवसी के द्वारा सचिव मनमोहन शर्मा के साथ मिलकर कलेक्टर रविन्द्र चौधरी, जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी व जनपद सीईओ मोगराज मीना के निर्देशन में महत्वपूर्ण योजनाओं से हितग्रहियों को लाभान्वित करने पर उत्कृष्ट कार्य किया गया। इसे लेकर गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर कलेक्टर-एसपी के द्वारा ग्राम पंचायत बामौरकलां की सरपंच-सचिव को प्रशस्ति भेंट कर सम्मानित किया गया।
बताना होगा कि बामौरकलां ग्राम पंचायत को पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी उमराव सिंह मरावी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिलाधीश रविन्द्र चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया, सभी ग्रामवासियों के सहयोग से ग्राम पंचायत बामौरकलां में आयोजित सभी कार्यों में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय योगदान के लिए सरपंच श्रीमती लक्ष्मी रमेश आदिवासी एवं पंचायत सचिव मनमोहन शर्मा, नेपाल यादव सहायक सचिव के लिए 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला शिवपुरी में प्रशस्ति पत्र प्रदान कर बामौरकलां का गौरव बढ़ाया।
ग्राम पंचायत बामौरकलां से कलेक्टर, एस पी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शिवपुरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मोगराज मीना, एपीओ विकास गोयल, समस्त जनपद के कर्मचारियों ग्राम पंचायत बमोरकला बासियो का हार्दिक स्वागत अभिनंदन एवं आत्मीय आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment