Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Monday, January 15, 2024

राज्य स्तरीय अबेकस प्रतियोगिता में मास्टरमाइंड शिवपुरी के बच्चों ने लहराया परचम


मास्टर श्रेष्ठ शर्मा बने चैंपीयन ऑफ  द चैंपीयन

शिवपुरी- महाकाल की नगरी उज्जैन में विगत दिवस आयोजित की गई राज्य स्तरीय मास्टरमांईड अबेकस प्रतियोगिता में शिवपुरी शहर के मास्टरमाइंड अबेकस शिवपुरी के छात्र मास्टर श्रेष्ठ शर्मा पुत्र अंकित शर्मा चैंपीयन ऑफ द चैंपीयन बने। 

शिवपुरी के मास्टरमाइंड अबेकस शिवपुरी के  सेंटर अग्रवाल एज्यूसर्व कमलागंज शिवपुरीश् की संचालिका श्रीमती संगीता अग्रवाल द्वारा बताया गया कि उनके सेंटर के 19 स्टूडेंट्स ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें पूरे मध्यप्रदेश एवं राजस्थान में हमारे सेंटर के बच्चों नें उत्कृषठ प्रदर्शन किया, जिसमें से श्रेष्ठ शर्मा सहित 7 बच्चों ने चैंम्पीयन्स ट्रॉफी एवं गोल्ड मेडल प्राप्त किये, 7 बच्चों ने गोल्ड मेडल एवं 4 बच्चों ने सिल्वर मेडल के साथ प्रमाण पत्र प्राप्त कर अपने शहर का एवं उनके सेंटर का नाम रोशन किया है। संचालिका श्रीमती संगीता अग्रवाल ने बताया कि इस प्रकार 19 में से 18 बच्चों ने रैंक हांसिल कर मास्टरमाईंड अबेकस के शिवपुरी सेंटर ने संपूर्ण मध्यप्रदेश में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

श्रेष्ठ शर्मा पुत्र अंकित शर्मा शिवपुरी ने लेवल 5 में चैंपीयन ऑफ  द चैंपीयन का खिताब प्राप्त किया, वहीं गीत वर्मा पुत्री राहुल वर्मा शिवपुरी ने लेवल 6 में प्रथम रनर अप, प्रणव राजपूत पुत्र सत्येन्द्र राजपूत ग्वालियर ने लेवल 2 में प्रथम रनर अप, आश्रय सिंह एवं प्रथू सिंह पुत्रगण अनुपम सिंह पन्ना ने क्रमंश: लेवल 9 एवं 8 में द्वितीय रनर अप, तेजस्व राठौर पुत्र दीनदयाल राठौर शिवपुरी ने लेवल 2 में द्वितीय रनर अप एवं मानवी शर्मा पुत्री प्रशांत शर्मा शिवपुरी ने लेवल 2 में ही तृतीय रनर अप का खिताब हांसिल किया। उक्त सभी बच्चों को चैपीयन्स ट्रॉफी, गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। 

इसके अलावा ईशिका सिंघल पुत्री विष्णु कुमार सिंघल बैराड़, काव्यांक धाकड़ पुत्र संजय धाकड़ शिवपुरी, वेणु गोपाल दंडोतिया पुत्र राहुल दंडौतिया शिवपुरी, धैर्य जैन पुत्र ललित जैन शिवपुरी को उनके उत्कृषठ प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गये, वहीं अंश सिंघल पुत्र विष्णु कुमार सिंघल बैराड़, दिव्यांशी प्रजापति पुत्री संजू प्रजापति शिवपुरी, पलक शाक्य पुत्री महेन्द्र शाक्य शिवपुरी ने अपने अपने लेवल में सिल्वर मेडल और प्रशस्ति पत्र प्राप्त किए।

No comments:

Post a Comment