माधवचौक से प्रारंभ किया जनसंपर्क, 22 को भव्यता के साथ मनाया जाएगा श्रीराम महोत्सवशिवपुरी- आगामी 22 जनवरी को उत्तरप्रदेश के अयोध्या में विराजने वाले भव्य श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पूर्व शहर में व्यापारिक हितों में कार्यरत संस्था कॉन्फेडेरशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स(कैट) संस्था के द्वारा राम संवाद के रूप में अक्षत वितरण कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष इंजी.पवन जैन, जिलाध्यक्ष गंगाधर गोयल, महासचिव सौरभ सांखला, कोषाध्यक्ष पारस जैन के साथ समस्त कैट के सदस्यों ने मिलकर किया। इस अवसर पर नगर में माधवचौक चौराहे से भव्यता के साथ व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर अक्षत का वितरण किया और आगामी 22 जनवरी को भव्यता के साथ शिवपुरी में भी श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को महोत्सव के रूप में मनाए जाने का आह्वान किया।
इस अवसार पर कैट संस्था के सिद्धार्थ लढ़ा, गोपिन्द्र जैन, गौरव खण्डेलवाल, रीतेश सांखला, दीपक गुप्ता, रवि जैन, माणिक जैन, संजीव जैन, संजय अग्रवाल, संजीव गुप्ता, मुकेश जैन, मयंक अग्रवाल, पवन जैन नरवर, राजेन्द्र गुप्ता सेठ, महिपाल अरोरा, नारायण सोनी, संदीप पारख, मनीष गुप्ता, पवन गुप्ता, एवं नितिन मंगल सहित विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे। इस दौरान कैट संस्था के द्वारा 22 जनवरी को अयोध्यानगरी में भगवान श्रीराम मंदिर के भव्य प्राण प्रतिष्ठा को लेकर व्यापारिक प्रतिनिधियों को जागरूक किया गया और देश-विदेश में रह रहे सभी भारतीय व्यापारियों को भी इस महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित भी किया गया।
कैट संस्था शिवपुरी के द्वारा करीब 150 से अधिक सदस्यों के साथ मिलकर यह भव्य अक्षत वितरण कार्यक्रम माधवचौक से प्रारंभ किया गया जो शहर के सदर बाजार, गांधी चौक, टेकरी, निचला बाजार, कष्टमगेट, कोर्ट रोड़ सहित मुख्य एबी रोड़, कमलागंज आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क किया गया और एक-एक प्रतिष्ठान के प्रतिनिधि को अक्षत वितरित किए गए साथ ही जिला मुख्यालय पर भव्य श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में शामिल होने का आह्वान किया गया।
No comments:
Post a Comment