Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Wednesday, January 17, 2024

अभा विद्यार्थी परिषद के द्वारा विभिन्न समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन


शिवपुरी-
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी की साइंस कॉलेज इकाई के द्वारा महाविद्यालय परिसर में व्याप्त समस्याओं जैसे शिक्षक समय पर ना आना, साफ सफाई, सुरक्षा, शुद्ध पेयजल जो कि कई महीनो से बंद पड़ी है ऐसी सभी समस्याओं को लेकर महाविद्यालय प्रबंधन को एक ज्ञापन सौंपा गया है। इस ज्ञापन में मुख्य रूप से परिसर में मौजूद जिम को लेकर भी परेशानी बताई गई और उसे सुचारू करते हुए उसका उपयोग महाविद्यालय के छात्र कर सकें, इसे लेकर भी ज्ञापन में इस मांग को उठाया गया। यहां महाविद्यालय की इन सभी मांगों को लेकर ज्ञापन महाविद्यालय प्रंबधन को सौंपा गया। जिसमें मुख्य रूप से प्रांत कार्यकारणी सदस्य एवं नगर सह मंत्री गौरव राजपूत, पॉलिटेक्निक परिसर अध्यक्ष गौरव शर्मा, साइंस कॉलेज परिसर अध्यक्ष सूरज गुर्जर, यूआईटी कॉलेज अध्यक्ष देव शर्मा, कपिल गुर्जर, शिवम शर्मा व कार्यकारणी के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment