शिवपुरी। जिले के पुराना अमोल में भगवान राम का मंदिर बनाए जाने को लेकर शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने कलेक्टर को पत्र लिखा है इस पत्र में मंदिर बनवाकर उसमें भगवान राम की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराए जाने की बात भी कही है।शिवपुरी जिले के ग्राम पुराना अमोला में भगवान राम का मंदिर स्थित था अटल सागर बांध के डूब क्षेत्र में आने के कारण वर्ष 2003-4 में प्रशासन द्वारा ग्राम अमोला के विस्थापन का अनुबंध किया गया था इसके बाद 2005 -07 में अमोला का विस्थापन हुआ था इसमें श्री राम का मंदिर भी डूब क्षेत्र में आ गया था जिस कारण ग्राम पंचायत द्वारा है हाट बाजारों की दुकानों में भगवान की मूर्तियों को रख दिया था इसके बाद से मूर्तियां उन्हें दुकानों में रखी हुई है।
बताया जाता है कि नया मंदिर बनाए जाने के लिए प्रशासन के पास मुआवजे की पर्याप्त राशि है जो कोष में जमा है लेकिन अभी तक मंदिर की स्थापना नहीं करवाई गई है कई बार ग्रामीणों द्वारा मंदिर बनाए जाने की मांग रखी गई है। जब यह मामला विधायक देवेंद्र जैन के संज्ञान में आया तब उन्होंने एक पत्र कलेक्टर के नाम लिखा उस पत्र में मंदिर को जल्द बनवाए जाने की बात कही गई है और कहा है कि मंदिर का निर्माण कर उसमें भगवान की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा कराई जाए।
No comments:
Post a Comment