Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Sunday, January 14, 2024

नरवर पुलिस द्वारा रामजानकी मंदिर व बंजारी माता मंदिर से चोरी का किया खुलासा


पीतल एवं धातू की मूर्तियां सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

शिवपुरी- पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिह भदौरिया के द्वारा जिले मे हो रही चोरियों पर रोक लगाना एवं सम्पत्ति संबंधि अपराधों मे अपराधियों की धरपकड़ कर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य मे कार्यवाही करते हुये थाना नरवर द्वारा थाने के चोरी के मामले मे आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया माल बरामद किया है ।

इसी क्रम में बीते रोज बंजारी माता मंदिर कस्वा नरवर का पुजारी फरियादी लक्ष्मण सिंहं नि वार्ड क्र. 02 नरवर एवं रामजानकी मंदिर का पुजारी राज वैरागी नि. वार्ड क्र. 14 नरवर के व्दारा थाना हाजा पर जुबानी रिपोर्ट लेख करायी थी कि मै एवं राज वैरागी पुजारी दिनांक 12.01.2024 को 08 बजे रात्री मे मंदिरो पर पूजा पाठ कर के मंदिरो पर ताला लगाकर अपने अपने घर चले गये थे सुवह आकर अपने अपने मंदिरो पर देखा तो मंदिरो के ताले टूटे हुए मिले अज्ञात चोर द्वारा दोनो मंदिरो के ताला तोड कर मंदिरो से पीतल एवं अष्ट धातू की मूर्तिया, पीतल के घंटे, पीतल का सिघासन, चांदी की मुरली, चांदी के विछिया, मंदिर चढोतरी के रूपये पैसे रात्री में मंदिरो के ताले तोड़कर चुरा कर ले गये है। उपरोक्त रिपोर्ट पर से अप.क्र. 11 / 2024 धारा 457, 380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया। 

विवेचना के दौरान सूचना मिली की ग्राम जौरा का मोनू उर्फ गुलाब सिहं कुशवाह रात्री मे अनाज मंडी के पास घूमता हुआ देखा गया था मुखविर की सूचना पर विश्वास कर बताये अनुसार हमराह फोर्स के ग्राम जौरा पहुच कर मोनू उर्फ गुलाब सिहं कुशवाह पुत्र बालगोविन्द कुशवाह उम्र 28 साल निवासी ग्राम जौरा थाना भितरवार जिला ग्वालियर से पूछताछ की गयी तो जुर्म करना स्वीकार किया एवं चोरी गया सम्पूर्ण मशरूका को पेश करने पर समक्ष पंचान विधिवत् जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार किया गया। 

इस कार्यवाही में निरी. केदार सिहं यादव, थाना प्रभारी नरवर उनि दीपक शर्मा, उनि लक्ष्मण सिहं कुशवाह, सउनि इन्दर सिहं गुर्जर, सउनि अरविन्द सगर, सउनि राकेश यादव, आर. अजय माझी आर. परिमाल सिंह, आर. सुनील रावत, आर. विक्रम जाट, आर. महेन्द्र सिहं, आर. धर्मेन्द्र सिहं आर.चालक राजवहादुर चोकोटिया, आर. सायल खान, आर.गौरव जाट, आर.हुकुम सिहं, आर. अवदेश रावत, आर. राजकुमार माझी, आर.शैलेन्द्र सिहं की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment