Responsive Ads Here

Shishukunj

Shishukunj

Tuesday, January 2, 2024

जनसुनवाई में वीरेंद्र आदिवासी को मिली ट्राई साइकिल


शिवपुरी-
प्रत्येक सप्ताह मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में कई आवेदक अपनी समस्या लेकर पहुंचते हैं। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी जनसुनवाई में एक-एक कर आवेदकों को सुनते हैं और उनके आवेदनों का निराकरण भी किया जाता है। इस मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंचे कोलारस के मुबारकपुर निवासी वीरेंद्र आदिवासी, जो दिव्यांग हैं। उन्होंने ट्राई साइकिल की मांग की। जिससे कि उन्हें कहीं भी आने-जाने में सुविधा रहे। जनसुनवाई के दौरान ही उन्हें तुरंत सामाजिक न्याय विभाग की ओर से ट्राईसाइकिल प्रदान की गई है। वीरेंद्र आदिवासी ने भी इस पर खुशी व्यक्त की। ट्राई साइकिल मिलने से अब उन्हें कहीं भी आने-जाने में दूसरे का सहारा नहीं लेना पड़ेगा।

No comments:

Post a Comment