शिवपुरी-जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी द्वारा भगवान राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के इस ऐतिहासिक दिन के उपलक्ष्य में सेवाभाव रखते हुए जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी के द्वारा रक्तदान शिविर शिवपुरी के शासकीय जिला चिकित्सालय स्थित ब्लड बैंक कक्ष में लगाया गया जिसमे सभी रक्तदाताओं ने बढ-चढ़कर डोनेट किया।
इस अवसर पर जय माई मानव सेवा समिति के अध्यक्ष अमित गोयल सेठ ने भी आगे आते हुए जरूरतमंद के लिए श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आज के दिन 22 जनवरी को स्मरणीय बनाते हुए 22 भी बार ब्लड डोनेट किया और समिति के द्वारा इस अवसर पर 40 थैलेसीमिया बच्चो को ब्लड दिलाने की जिम्मेदारी भी ले रखी है जिससे आगामी 5 साल से ओर आगे भी उन थैलेसीमिया से पीडि़त बच्चो को समिति की तरफ से हर संभव सहयोग प्रदान करते हुए ब्लड डोनेट करते रहे। यहां संस्था के द्वारा रक्तदान को लेकर नारा दिया गया रक्तदान महादान, ये देता है दूसरो को नया जीवनदान।
No comments:
Post a Comment