विधायक देवेन्द्र जैन, नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा सहित सीएमओ डॉ.के.एस.सगर ने बांटे हितग्राहियों को लाभशिवपुरी-विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत निकाय क्षेत्र में गाँधी पार्क मैदान, मानस भवन में प्रात: 10:00 बजे से 05:00 बजे तक कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमे देवेन्द्र जैन विधायक शिवपुरी, श्रीमति गायत्री शर्मा अध्यक्ष नगर पालिका शिवपुरी, पूर्व विधायक माखन लाल राठौर, हरवीरसिंह रघुवंशी, राजू बाथम, विपुल जैमनी, सोनू विरथरे, ओमप्रकाश जैन पार्षद, विजय शर्मा पार्षद, राजा यादव पार्षद, मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ. के.एस. सगर, कार्यपालन यंत्री मनोहरलाल वागडी, कार्यालय अधीक्षक अब्दुल अकबर कुरैशी, कैम्प प्रभारी रघुवीर भार्गव, अब्दुल अकबर कुरैशी उपस्थित हुये, जिसमे शासन की विभिन्न योजनाओं में लाभ वितरण किया गया।
जिसमे खादय विभाग की ओर से उज्ज्वला योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को गैस कनेक्शन दिये गये, स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान कार्ड वितरण किया गये, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ दिया गया एवं नगर पालिका शिवपुरी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, संबल योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियो को लाभावित किया गया तथा स्वच्छता पर नुक्कड नाटक एवं कटपुतली के माध्यम से जन जागरुकता का संदेश दिया गया। शिक्षा विभाग की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम किये गये तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमो में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किये गये।
कार्यक्रम में विधायक देवेन्द्र जैन तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा व सीएमओ डॉ.के.एस.सगर के द्वारा आमजन को शासन द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में अधिक से अधिक लाभ लेने की जानकारी एवं सभा को संबोधित किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ के माध्यम से कैम्प में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि अधिकारी/कर्मचारियों तथा आमजन को हमारा संकल्प विकसित भारत की प्रतिज्ञा लेता/लेती है कि शपथ दिलाई गयी। कार्यक्रम के अंत में विधायक देवेन्द्र जैन एवं नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा के द्वारा कार्यक्रम सफल समापन होने के उपरांत कैम्प में उपस्थित सभी आमजन जनप्रतिनिधि अधिकारियो/कर्मचारियों को धन्यवाद किया गया।
No comments:
Post a Comment